Advertisment

शाहजहांपुर में एक मिनट में बाइक चोरी चाबी लगाकर ले उड़ा युवक, CCTV में कैद वारदात

शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र में स्थित एसके मैरिज लॉन के बाहर महज एक मिनट के भीतर बाइक चोरी हो गई। दावत में गए युवक की बाइक अज्ञात चोर चाबी लगाकर आराम से ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

author-image
maharaj singh
शाहजहांपुर में एक मिनट में बाइक चोरी चाबी लगाकर ले उड़ा युवक, CCTV में कैद वारदात

शाहजहांपुर में एक मिनट में बाइक चोरी चाबी लगाकर ले उड़ा युवक, CCTV में कैद वारदात Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। बाइक चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कटरा थाना क्षेत्र के खुदागंज रोड स्थित एस के मैरिज लॉन के बाहर एक युवक की बाइक सिर्फ एक मिनट में चोरी हो गई। घटना 24 नवंबर की रात की है। मोहल्ला कायस्थान निवासी फैसल दावत में खाना खाने गए थे। उन्होंने अपनी बाइक सुरक्षित समझकर लॉन के बाहर खड़ी कर दी। लेकिन वापस लौटे तो बाइक गायब थी।

सीसीटीवी फुटेज में कैद चोरी

जब फैसल व उनके साथ के लोगों ने बाइक की तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। बाद में मैरिज लॉन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। फुटेज देखकर लोग दंग रह गए फुटेज में एक अज्ञात युवक बाइक के पास घुमता दिखा। वह पहले लापरवाही से बाइक पर बैठा, फिर बार-बार मैरिज लॉन के अंदर झांककर मौका देखने लगा। जैसे ही उसे मौके पर कोई नहीं दिखा

एक मिनट में गायब हुई बाइक

उसने जेब से चाबी निकाली लॉक बड़े आराम से खोला दोबारा अंदर देखकर स्थिति को परखा फिर बाइक को स्टैंड से उतारकर स्टार्ट किया और तेजी से लेकर फरार हो गया यह पूरा अपराध सिर्फ 60 सेकंड में पूरा हुआ।

पुलिस तलाश में जुटी

पीड़ित फैसल ने कटरा थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के अन्य सीसीटीवी भी चेक करने की बात कही है।

Advertisment

शादी समारोहों में बढ़ती चोरी

ऐसे मामलों से पुलिस और आम जनता दोनों के लिए चिंता बढ़ गई है। शादी समारोहों में भी अब बाइक-स्कूटी चोरी माफिया सक्रिय नजर आने लगे हैं। लोग दावत का आनंद लेने जाते हैं और लौटते समय उनकी गाड़ी गायब मिलती है।

सावधान रहें

बाइक को लॉक के साथ अतिरिक्त हैंडल लॉक भी जरूर लगाएं ऐसे कार्यक्रमों में वाहन सुरक्षित पार्किंग में ही खड़ा करें समय-समय पर अपनी गाड़ी चेक करें यह मामला शादी समारोहों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। पुलिस को ऐसे सक्रिय गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी।

यह भी पड़ें 

शाहजहांपुर में स्टेट हाईवे पर युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी बोली- हादसा नहीं पुरानी साजिश निकली है

Advertisment

पुलिसिंग की परख को शाहजहांपुर एसपी ने आधी रात को लिया रिस्पॉन्स टाइम टेस्ट

शाहजहांपुर में नेशनल हाइवे पर सीएनजी गैस लीक आधे घंटे तक रूका यातायात, बड़ा हादसा टला

शाहजहांपुर में फिर हमला चाइनीज मांझे का छात्र गंभीर घायल, मौतों के बाद भी नहीं थम रही बिक्री

Advertisment

Rampur News: आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में आगा इलेविन, गाजियाबाद, शाहजहांपुर ने दर्ज की जीत

Advertisment
Advertisment