Advertisment

शाहजहांपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, सीओ पुवायां और थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

शाहजहांपुर में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। क्षेत्राधिकारी स्तर पर कार्य विभाजन किया गया है, वहीं थानाध्यक्ष स्तर पर भी स्थानांतरण किए गए हैं। कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल,

वाईबीएन नेटवर्क Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में पुलिस विभाग में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इसमें एक ओर जहां  क्षेत्राधिकारी स्तर पर कार्यों का पुनः वितरण किया गया है वहीं दूसरी ओर निरीक्षक स्तर पर स्थानांतरण भी किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रवीण मलिक जो वर्तमान में क्षेत्राधिकारी अपराध/यातायात के पद पर तैनात हैं, को अब क्षेत्राधिकारी पुवायां का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे थाना सिंधौली, पुवायां, बंडा और खुटार की कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तरदायी होंगे। वे वृत्त पुवायां से संबंधित सभी नैत्यिक एवं पदेन कार्यों का संपादन भी करेंगे। उनके लिंक अधिकारी सीओ सदर होंगे।

वहीं निष्ठा उपाध्याय जो पूर्व में सीओ पुवायां के पद पर थीं अब सीओ अपराध/यातायात के दायित्वों का निर्वहन करेंगी। वे जनपद स्तर पर यातायात व्यवस्था व अपराध नियंत्रण संबंधी कार्यों का संचालन करेंगी। उनका लिंक अधिकारी सीओ नगर को बनाया गया है।इसके अलावा निरीक्षक स्तर पर भी तत्काल प्रभाव से बदलाव किए गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक रवि करन सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना पुवायां नियुक्त किया गया है। वहीं वर्तमान प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान को गैर जनपद स्थानांतरण के चलते पुलिस लाइन में सम्बद्ध किया गया है।इस प्रशासनिक बदलाव को कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह फेरबदल आगामी त्योहारों और बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए समयबद्ध तरीके से किया गया है, ताकि आमजन को सुरक्षा का विश्वास और अपराधियों में भय बना रहे।

यह भी पढ़ें:-

कोतवाली शाहजहांपुर पर पूरे दिन चला धरना, मुकदमा दर्ज होने पर थमा मामला

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में बढ़े बुखार और डायरिया के मरीज, मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में लंबी कतारें

योग की दिव्यता में डूबा शाहजहांपुर, मंत्री से लेकर अफसर और मास्टर जी तक सबने खींची लंबी सांस, मैदान में गूंज उठा ॐ

Advertisment

फरीदपुर की महिला से गैंगरेप का आरोप, शाहजहांपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, एक बोला– दोस्ती थी, साजिश रची गई

Advertisment
Advertisment