Advertisment

शाहजहांपुर में 48 घंटे में रिकॉर्ड 178 मिमी बारिश, जनजीवन प्रभावित

शाहजहांपुर में सोमवार रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और आर्द्रता 98% रही। भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की संभावना जताई है।

author-image
Ambrish Nayak
6093719657518322962

Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में मानसून की सक्रियता फिर जोर पकड़ने लगी है। सोमवार रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग के स्थानीय केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे तक 150 मिमी और शाम तक 28 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इस प्रकार 24 घंटे में कुल 178 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई। अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम आर्द्रता 98 प्रतिशत तक पहुंच गई। पश्चिमी हवा चलने के बावजूद नमी के कारण वातावरण भारी और चिपचिपा बना रहा। बारिश से शहर की सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई मोहल्लों में नालियां उफान पर रहीं, और निचले इलाकों में पानी घरों तक पहुंच गया। नगर निगम द्वारा जलनिकासी के दावे भी धराशायी नजर आए।

मौसम वैज्ञानिक मनमोहन सिंह ने अगले 48 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की बैठक

Shahjahanpur News: कॉमर्स डे पर डिजिटल एजुकेशन पर आधारित पुस्तक का विमोचन

Shahjahanpur News: बारिश में ठप पड़े उपकेंद्र, शहर से गांव तक बिजली संकट, लोग परेशान

Advertisment
Advertisment