/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/dm-miting-2025-08-02-19-42-08.jpeg)
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । स्वतंत्रता दिवस को भव्यता और जनभागीदारी के साथ मनाने के लिए 'हर घर तिरंगा' अभियान की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि 'हर घर तिरंगा' अभियान तीन चरणों में संचालित किया जाएगा। पहला चरण 2 अगस्त से 8 अगस्त तक, दूसरा चरण 9 अगस्त से 12 अगस्त तक तथा तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त 2025 तक चलेगा।
पहले चरण में तिरंगा कला और प्रतियोगिताएं
इस चरण के अंतर्गत जिले के समस्त स्कूलों की दीवारों और सूचना बोर्डों को तिरंगा प्रेरित चित्रों व संदेशों से सजाया जाएगा।
5 अगस्त को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जीजीआईसी और डायट में तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएं एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं 6 अगस्त को स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर रंगोली प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी, जिनमें तिरंगा थीम को प्रमुखता दी जाएगी।
दूसरे चरण में भव्य तिरंगा महोत्सव
9 अगस्त को गन्ना शोध केंद्र पर भव्य तिरंगा महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें तिरंगा मेला और म्यूजिकल कॉन्सर्ट भी शामिल रहेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
तीसरे चरण में जन-जन का ध्वज सम्मान
13 से 15 अगस्त के मध्य जिले के सभी अन्नपूर्णा भवनों, पंचायत घरों, शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटल-रेस्त्रां, पुलों, बांधों, अमृत सरोवरों आदि पर ध्वजारोहण एवं रात्रि में तिरंगा रंग की प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।
14 और 15 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बच्चों, युवाओं और सांस्कृतिक समूहों की सहभागिता रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि 'हर घर तिरंगा' अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज से भावनात्मक रूप से जोड़ना है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों, युवाओं व समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
Shahjahanpur News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ADM प्रशासन ने की बैठक