Advertisment

Shahjahanpur Weather: उमस रहेगी बरकरार, दिन में पड़ सकती हैं बारिश की बौछार

शाहजहांपुर का मौसम शुक्रवार को उतार चढ़ाव वाला रहेगा। सुबह से चटख धूप खिली हुई है। बादल भी आ जा रहे हैं। दिन में बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान है।

author-image
Akhilesh Sharma
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में शुक्रवार चार जुलाई को मौसम उतार चढ़ाव वाला रहेगा। सुबह से चटख धूप के साथ बादल भी मंडरा रहे हैं। बारिश की बौछारें भी पड़ने का अनुमान है।

Advertisment

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शाहजहांपुर में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। पूरे दिन में बारिश की संभावना 55 से 60 प्रतिशत तक है। अल्पकालिक बारिश की बौछारें दिन में कई बार अलग अलग इलाकों में पड़ सकती हैं। क्योंकि आसमान में बादल मंडरा रहे हैं। सूर्य के सामने बादल आने से बारिश जैसा लगने लगता है और बादल हटते ही चटख धूप खिल जाती है जोकि तन बदन को जलाने जैसी गर्मी पैदा कर देती है। दिन भर में आद्रता भी 60 से 80 प्रतिशत तक रहेगी। आद्रता बढ़ने से उमस भरी गर्मी लोगों को बेचैन किए रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो पूरा दिन गर्मी का रहेगा। बारिश होने पर थोड़ी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ेंः

Advertisment

शाहजहांपुर में स्कूली छात्रों का अनोखा प्रयास, यातायात प्रभारी निरीक्षक विनय पांडेय ने लोगों को किया जागरूक

शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की

शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल

Advertisment

शाहजहांपुर में जहरीले कीटनाशक छिड़काव से किसान की गई जान, गांव में शोक की लहर

Advertisment
Advertisment