/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/screensho-2025-07-04-09-49-35.png)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में शुक्रवार चार जुलाई को मौसम उतार चढ़ाव वाला रहेगा। सुबह से चटख धूप के साथ बादल भी मंडरा रहे हैं। बारिश की बौछारें भी पड़ने का अनुमान है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शाहजहांपुर में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। पूरे दिन में बारिश की संभावना 55 से 60 प्रतिशत तक है। अल्पकालिक बारिश की बौछारें दिन में कई बार अलग अलग इलाकों में पड़ सकती हैं। क्योंकि आसमान में बादल मंडरा रहे हैं। सूर्य के सामने बादल आने से बारिश जैसा लगने लगता है और बादल हटते ही चटख धूप खिल जाती है जोकि तन बदन को जलाने जैसी गर्मी पैदा कर देती है। दिन भर में आद्रता भी 60 से 80 प्रतिशत तक रहेगी। आद्रता बढ़ने से उमस भरी गर्मी लोगों को बेचैन किए रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो पूरा दिन गर्मी का रहेगा। बारिश होने पर थोड़ी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः
शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल
शाहजहांपुर में जहरीले कीटनाशक छिड़काव से किसान की गई जान, गांव में शोक की लहर