Advertisment

नजरियाः विवाह समारोहों में हुक्का ट्रेंड बना खतरा: मासूम बच्चे भी धुएं की चपेट में, समाज गंभीर चिंता में

शाहजहांपुर के एक प्रतिष्ठित विवाह समारोह में नाबालिग बच्चों समेत युवा खुलेआम हुक्का पीते दिखे। इससे समाजसेवियों और जिम्मेदार लोगों में गहरी चिंता व्याप्त है। विशेषज्ञों के अनुसार यह रुझान भविष्य में युवा पीढ़ी को नशे की ओर धकेल सकता है।

author-image
Narendra Yadav
एक विवाह समारोह में हुक्का पीता किशोर

एक विवाह समारोह में हुक्का पीता किशोर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। हरियाणा और राजस्थान की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी हुक्का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। यह लत खासकर युवा वर्ग को अपनी गिरफ्त में ले रही है और अब यह रुझान विवाह समारोहों तक पहुच गया है, जो समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है।

शहर के एक प्रतिष्ठित समाजसेवी और वरिष्ठ प्रबंधक के पुत्र के विवाह समारोह में हैरान करने वाला दृश्य देखने को मिला। भव्य आयोजन में तमाम राजनेता, व्यापारी, अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे, लेकिन समारोह में मौजूद 1012 साल बच्चों से लेकर हर उम्र के किशोर और युवा खुलेआम हुक्का पीते दिखाई दिए। उन्हें नए फ्लेवर, नोज़-हिट स्टाइल और स्मोक रिंग्स निकालना सिखाया जा रहा था। कई बच्चे फोटो और वीडियो भी बनाते हुए दिखाई दिए।

स्टेटस सिंबल भी समाज के लिए खतरनाक

शाहजहांपर में हुक्का पीते किशोर व युवा
शाहजहांपर में हुक्का पीते किशोर व युवा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपर में हुक्का पीते किशोर व युवा
शाहजहांपर में हुक्का पीते किशोर व युवा Photograph: (वाईबीएन)

हालाकि हुक्के में किसी मादक पदार्थ के मिश्रण की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन इसे “स्टेटस सिंबल” के रूप में प्रस्तुत किया जाना चिंताजनक है। विशेषज्ञों के अनुसार यह शुरुआती आकर्षण आगे चलकर गंभीर नशे की ओर ले जा सकता है और युवाओं के करियर व भविष्य पर गहरा असर डाल सकता है।

समाजसेवी संगठनों और बुद्धिजीवियों का मानना है कि ऐसे आयोजनों में कड़ी निगरानी, संयमित व्यवस्थाएऔर स्पष्ट रोक आवश्यक है, ताकि सामाजिक समारोह किसी भी प्रकार के विकार का माध्यम न बनें। उन्होंने प्रशासन और समाज दोनों से अपील की है कि युवा पीढ़ी को नशे की ओर धकेलने वाली प्रवृत्तियों पर तत्काल रोक लगाई जाए।

Advertisment

यह भी पढें

Crime News: महानगर पुलिस ने अवैध हुक्का बार पर की कार्रवाई, एक गिरफ्तार

Crime News: अलीगंज पुलिस की नाक तले चल रहा अवैध हुक्का बार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Crime News: कैसरबाग में हुक्का बार के बाहर मारपीट, पुलिस के सामने ट्रांसजेंडरों ने कपड़े उतारकर सड़क पर किया हंगामा

Advertisment

शाहजहांपुर में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिवस, रक्तदान किया, पौधे भी लगाए

शाहजहांपुर में आधी रात में धधकती आग से गांव में मचा हड़कंप, किसान का घर जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने किया नियंत्रण

Advertisment
Advertisment