/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/hookah-2025-11-23-01-50-32.jpeg)
एक विवाह समारोह में हुक्का पीता किशोर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। हरियाणा और राजस्थान की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी हुक्का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। यह लत खासकर युवा वर्ग को अपनी गिरफ्त में ले रही है और अब यह रुझान विवाह समारोहों तक पहुंच गया है, जो समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है।
शहर के एक प्रतिष्ठित समाजसेवी और वरिष्ठ प्रबंधक के पुत्र के विवाह समारोह में हैरान करने वाला दृश्य देखने को मिला। भव्य आयोजन में तमाम राजनेता, व्यापारी, अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे, लेकिन समारोह में मौजूद 10–12 साल बच्चों से लेकर हर उम्र के किशोर और युवा खुलेआम हुक्का पीते दिखाई दिए। उन्हें नए फ्लेवर, नोज़-हिट स्टाइल और स्मोक रिंग्स निकालना सिखाया जा रहा था। कई बच्चे फोटो और वीडियो भी बनाते हुए दिखाई दिए।
स्टेटस सिंबल भी समाज के लिए खतरनाक
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/hookah-2025-11-23-02-01-43.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/hookah-2025-11-23-02-02-37.jpeg)
हालांकि हुक्के में किसी मादक पदार्थ के मिश्रण की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन इसे “स्टेटस सिंबल” के रूप में प्रस्तुत किया जाना चिंताजनक है। विशेषज्ञों के अनुसार यह शुरुआती आकर्षण आगे चलकर गंभीर नशे की ओर ले जा सकता है और युवाओं के करियर व भविष्य पर गहरा असर डाल सकता है।
समाजसेवी संगठनों और बुद्धिजीवियों का मानना है कि ऐसे आयोजनों में कड़ी निगरानी, संयमित व्यवस्थाएं और स्पष्ट रोक आवश्यक है, ताकि सामाजिक समारोह किसी भी प्रकार के विकार का माध्यम न बनें। उन्होंने प्रशासन और समाज दोनों से अपील की है कि युवा पीढ़ी को नशे की ओर धकेलने वाली प्रवृत्तियों पर तत्काल रोक लगाई जाए।
यह भी पढें
Crime News: महानगर पुलिस ने अवैध हुक्का बार पर की कार्रवाई, एक गिरफ्तार
Crime News: अलीगंज पुलिस की नाक तले चल रहा अवैध हुक्का बार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)