/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/bsa-office_637a79ae7314e9c40340ef2ad919466c-2025-07-02-11-23-17.jpeg)
"स्कूल चलो अभियान" Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। अभियान के तहत जनपद के विभिन्न विकास खंडों में चलाए गए विशेष प्रयासों के चलते इस बार परिषदीय विद्यालयों में नामांकन का आंकड़ा 61,008 तक पहुँच गया है। यह पिछले शैक्षणिक सत्र 2024-25 के मुकाबले 10,870 अधिक है, जब कुल 50,134 बच्चों का नामांकन हुआ था।
नामांकन वृद्धि का श्रेय जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों, शिक्षक संगठनों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और ग्राम स्तर पर सक्रिय गणमान्य नागरिकों को जाता है, जिन्होंने जनजागरूकता फैलाकर अभिभावकों को प्रेरित किया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने गांवों में जाकर समुदाय से संवाद स्थापित किया और लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। कई स्थानों पर शिक्षकों ने घर-घर जाकर संपर्क साधा। नामांकन की प्रक्रिया अभी जारी है और 30 सितंबर 2025 तक चलती रहेगी। विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को पास की बाल वाटिका में और 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी सरकारी स्कूल में जरूर प्रवेश दिलाएं, ताकि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि नामांकन वृद्धि की इस सफलता में सहभागी रहे समस्त बीईओ, जिला समन्वयक (नामांकन), शिक्षक संगठन, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य स्टाफ प्रशंसा के पात्र हैं।
यह भी पढ़ें:
Doctor ने लगाया ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
Shahjahanpur News: बारिश में ठप पड़े उपकेंद्र, शहर से गांव तक बिजली संकट, लोग परेशान
Shahjahanpur News: शिव पुत्र की वीरगाथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु