/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/r8JI8mBvlPcYvXHP1TdI.jpg)
संत गाडगे की जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा में शामिल झांकी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।
सामाजिक समरसता के प्रतीक संत गाडगे की 149 जयंती पर 16वी भव्य शोभायात्रा निकाली गई। हनुमत धाम से आकर्षक झांकियां के साथ निकाली गई शोभायात्रा ।
रविवार को शाहजहांपुर में स्वच्छता अभियान के जनक महामानव संत गाडगे सेवा संस्थान की ओर से जन्मदिवस मनाया गया। महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर एक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव और भाजपा नेता उपेंद्र पाल सिंह ने फीता काटकर हरी झंडी दिखाई, शोभायात्रा को रवाना किया। साथ ही पार्षद विपिन यादव ने भी संत महाराज का माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। यह शोभायात्रा महानगर के हनुमतधाम से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होकर आवास विकास परिषद कालोनी स्थित संत गाडगे पार्क में संपन्न हुई। इस दौरान शोभायात्रा में तमाम तरह की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/OkaYoIkX7NeC4MDDe29G.jpg)
यह भी पढ़ें
संत गाडगे जयंती: शिक्षा ही गरीबों की असल ताकत है: अपर जिला जज
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/nIEJDvhCW5tg6FclsPYn.jpg)
कार्यक्रम में भाजपा नेता उपेन्द्र पाल सिंह ने संत गाडगे महाराज की प्रतिमा को बग्गी पर विराजमान किया ओर बाबा की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर माल्यार्पण किया। शोभायात्रा को झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने गाडगे महाराज के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए और उनके योगदान को याद किया।
यह भी पढ़ें
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक रामलड़ैते कन्नौजिया, जिला पंचायत सदस्य कृष्णपाल कनौजिया , प्रसून कुमार, विजेन्द्र पाल, रामप्रकाश कन्नौजिया, सिद्धार्थ कन्नौजिया, विपिन यादव पार्षद आदि लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें
रमज़ान से पहले इस्लामिक सेंटर में ज़िला प्रशासन और उलमा के बीच मीटिंग
द गाडगे फाउंडेशन ने किया महाराज को याद
टीम द गाडगे फाउंडेशन द्वारा संत गाडगे पार्क में संत गाडगे महाराज जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया जिसमें टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी रजनीश कन्नौजिया जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा गाडगे बाबा ने शिक्षा स्वछता एकजुटता एवं सच्ची मानव सेवा ही गाडगे बाबा की विचार धारा है.जिस पर हम सभी को चलना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/ZjPJqTB1JuAnp6YcBmV6.jpg)
इस अवसर पर प्रदीप कुमार, सौरभ कुमार गौतम, ओमदेव वर्मा, राजकुमार, भगवानदीन कनौजिया, कुलदीप कनौजिया रामवीर कनौजिया, अशोक वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर के तिलहर ब्लॉक प्रमुख के पति पर इज्जतनगर थाने में एफआईआर