Advertisment

श्रीरामचंद्र मिशनः बाबूजी महराज की जन्मस्थली पहुंचे मिशन अध्यक्ष कमलेश डी पटेल दाजी, संस्कार व ध्यान साधना का दिया संदेश

श्रीरामचंद्र मिशन के संस्थापक व सहज मार्ग साधना के जनक बाबूजी महराज की जन्मस्थली में बुधवार शाम श्र्द्धा, भक्ति च साधना की त्रिवेणी बह उठी। हजारों भक्तों ने ध्यान साधना में डूबकर शांति व आनंद के गोते लगाए। मिशन अध्यक्ष कमलेश डी पटेल दाजी ने संदेश दिया।

author-image
Narendra Yadav
द ग्रांड आर्क होटल में साधकों को ध्यान कराते श्रीरामचंद्र मिशन के अध्यक्ष कमलेश डी पटेल दाजी

द ग्रांड आर्क होटल में साधकों को ध्यान कराते श्रीरामचंद्र मिशन के अध्यक्ष कमलेश डी पटेल दाजी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन,संवाददाता। श्रीरामचंद्र मिशन के संस्थापक व सहज मार्ग साधना के जनक बाबूजी महराज की जन्मस्थली  शाहजहांपुर में बुधवार शाम श्रद्धा भक्ति व साधना की त्रिवेणी बह उठी। विविध क्षेत्रों से आए अनुयायी अभ्यासियों ने ध्यान साधना में डूबकर शांति व आनंद के गोते लगाए। मिशन अध्यक्ष व हार्टफुलनेस फाउंडेशन के संस्थापक तथा  अभ्यासियों के बीच चौथे गुरू के रूप में प्रतिष्ठित कमलेश डी पटेल दाजी ने ध्यान साधना कराने के साथ ही संस्कार व नियमित साधना का संदेश दिया। कहा कि भगवान को पाना हैं तो अंतःकरण में ढूंढो, बाहर नहीं। समझाया कि जिस तरह भगवान राम और कृष्ण को उस समय लोग पहचान नहीं सके, इसी तरह हम भी ईश्वर की अनुभूति नहीं कर पा रहे हैं। 

 आरसी मिशन की ओर से द होटल ग्रांड आर्क में आयोजित शिविर में अध्यक्ष कमलेश डी पटेल दाजी ने  समझाया कि राम के समय उनकी मां कौशल्या भी नहीं पहचान सकी। इसी तरह लोग भी नहीं जान पाए। बोले राधा राधा कहने से भला होने वाला नहीं। यदि आनंद पाना है तो राधा कृष्ण को अंदर उतारना होगा। बोले कि जब तक राधा, कृष्ण को हम अंतःकरण में नहीं उतारेंगे। भला होने वाला नहीं। दाजी ने कहा राम भी लक्ष्मण को बताते है कि वह प्रत्येक व्यक्ति के ह्रदय में हैं। कहा ह्रदय में एक स्पेस है, जहां भगवान रहते है, लेकिन हम भगवान को बाहर ढूढते, जबकि वह अंदर ही है। दाजी ने कहा कि जब हम ईश्वर के सानिध्य में  आ जाएं तो कुछ अंतर दिखना चाहिए। 

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना समेत अभ्यासी ध्यान साधना में डूबे 

Advertisment
आरसी मिशन की ओर से द ग्रांड आर्क  में आयोजित ध्यान साधना शिविर में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, पास बैठे उद्यम माधौगोपाल अग्रवाल
आरसी मिशन की ओर से द ग्रांड आर्क में आयोजित ध्यान साधना शिविर में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, पास बैठे उद्यम माधौगोपाल अग्रवाल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शहर के द ग्रांड आर्क होटल में आयोजित विशेष ध्यान साधना शिविर में जनपद के विविध क्षेत्रों के अलावा समीपवर्ती जिलों से भी अभ्यासी पहुंचे। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव समेत कई सेवानिवृत्त अधिकारी व उद्यमी भी पहुंचे। लगभग 30 मिनट तक सभी ध्यान साधना में डूबकर शांति व आनंद के गोते लगाते रहे। 

Advertisment

समाज, राष्टृ व विश्व के कल्याण के लिए बच्चों में संस्कारों का विकास जरूरी 

Advertisment
आरसी मिशन की ओर से द ग्रांड आर्क  में आयोजित ध्यान साधना शिविर में  ध्यानमग्न साधक
आरसी मिशन की ओर से द ग्रांड आर्क में आयोजित ध्यान साधना शिविर में ध्यानमग्न साधक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

हार्टपफुलनेस फाउंडेशन के संस्थापक व आरसी मिशन के अध्यक्ष कमलेश डी पटेल दाजी ने संस्कारों पर विशेष जोर दिया, कहा कि व्यक्ति, परिवार, समाज, राष्टृ व विश्व के कल्याण के लिए बच्चो में संस्कार होना जरूरी है। कहा कि संस्कारों से ही लोककल्याण, जन कल्याण हो सकता है। उन्होंने हाथ उठवाकर पूछा कितने लोगों के घर वेद, उप निषद हैं और कितने लोग पढते हैं। समझाया ईश्वर कीअनुभूति के लिए ध्यान जरूरी है। 

उद्यमी माधौगोपाल अग्नवाल ने किया स्वागत 

जनपद के प्रतिष्ठित उद्यमी व केआर पेपर मिल के प्रबंध निदेशक व चेयरमैन माधौगोपाल अग्रवाल ने आरसी मिशन अध्यक्ष कमलेश डी पटेल व दाजी का स्वागत किया। वह पूरे समय मिशन अध्यक्ष के साथ रहे। हरदोई रोड स्थित आरसी मिशन योगाश्रम जाकर दाजी के साथ बाबूजी महाराज की समाधि पर पुष्प चढाए। इस दौरान बाबू जी महराज के परिवारीजन समेत सुरेश सिंघल, रामचंद्र सिंघल, हरगोविंद मोदी, राधे गोविदं मोदी, मनीष अग्रवाल,  हितेश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, सुयस सिन्हा आदि बडी संख्या में अभ्यासी मौजूद रहे। 

यह भी पढे

श्रीरामचंद्र मिशनः बाबूजी महराज की जन्मस्थली पहुंचे मिशन अध्यक्ष कमलेश डी पटेल दाजी, संस्कार व ध्यान साधना का दिया संदेश

शाहजहांपुर में मौसम का मिजाज बदला: दिन में उमस, शाम को झमाझम बारिश

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज की सीटी स्कैन मशीन छह दिन से खराब, मरीज हो रहे परेशान

शाहजहांपुर में 195 लेखपालों के तबादले, ADM प्रशासन रजनीश मिश्रा ने जारी किए आदेश

रामपुर न्यूजः कृषि विभाग लगाएगा 67 हेक्टर में मक्का वर्ष 2025-26 का विभाग को मिला लक्ष्य

Advertisment
Advertisment