/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/tiget-attack-2025-09-21-23-23-02.jpeg)
बाघ के हमले के बाद पगमार्ग देखते वन कार्मिक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः थाना खुटार क्षेत्र ग्राम रायपुर पटियात में रविवार सुबह खेत पर घास काट रहे श्यामपाल पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। किसानों के शोर मचाने पर बाघ भाग गया। हमले में ग्रामीण गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, तेंदुए के हमले की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
खुटार थाना क्षेत्र के गांव रायपुर पटियात निवासी 45 वर्षीय श्यामपाल रविवार सुबह खेत में घास काटने के लिए गए थे। घास काटते समय अचानक पीछे से तेंदुए ने हमला कर दिया। उनकी चीख सुनकर पड़ोस के खेत में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया तो बाघ भाग गया। इसके बाद गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और घायल को बाइक से खुटार सीएचसी पहुंचाया गया।