Advertisment

Shahjahanpur News: मोतियाबिंद के मरीजों को जल्द राहत देगा सीतापुर नेत्र अस्पताल, फाको मशीन की खरीद को हरी झंडी

शाहजहांपुर में सीतापुर नेत्र अस्पताल मरीजों के लिए अत्याधुनिक फाको मशीन की खरीद को लेकर रेडक्रॉस की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मशीन क्रय हेतु टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जिले के मरीजों को शीघ्र और सुरक्षित नेत्र सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। सीतापुर नेत्र अस्पताल शाहजहांपुर में मोतियाबिंद के मरीजों के उपचार हेतु अत्याधुनिक फाको मशीन की खरीद को लेकर गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

यह बैठक जिलाधिकारी एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा शाहजहांपुर के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में रेडक्रॉस सोसाइटी की प्रबंध समिति के सदस्य और वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक भी मौजूद रहे। बैठक में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि फाको मशीन एक आधुनिक तकनीक पर आधारित उपकरण है जो मुख्य रूप से मोतियाबिंद की सर्जरी में प्रयुक्त होती है। इस मशीन की मदद से आंख में बहुत ही हल्का चीरा लगाकर अल्ट्रासोनिक वाइब्रेशन के माध्यम से लेंस को निकाल दिया जाता है। इससे ऑपरेशन न केवल कम समय में होता है, बल्कि मरीज को टांकों की जरूरत नहीं पड़ती और वह जल्द ही सामान्य दिनचर्या में लौट सकता है। जिलाधिकारी ने फाको मशीन की उपयोगिता को देखते हुए GEM पोर्टल के माध्यम से इसकी खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मशीन की खरीद के बाद सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार भुगतान भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किया जाएगा। रेडक्रॉस सोसाइटी की इस पहल से जिले के सैकड़ों नेत्र रोगियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी और उन्हें इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:

Meeting: शाहजहांपुर में अब महंगा होगा नक्शा पास कराना, विकास प्राधिकरण की बैठक में निर्धारित की गईं दरें

Shahjahanpur News: जेल अधीक्षक मिजाजी लाल गंभीर रूप से बीमार, बोले-'औरों के दुख देख, मैं अपने ग़म भूल गया'

Advertisment

शाहजहांपुर एसपी ने सात प्रभारी निरीक्षक बदले, महिला उप निरीक्षक को मिर्जापुर थाने की कमान

शाहजहांपुर न्यूज: ह्यूमन पेंटिंग बनाकर जीवंतता को भी दर्शाती हैं सीबीएसई 12वीं की टापर शुभ्या शुक्ला

Advertisment
Advertisment