/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/smuggler-arrested-with-2-kg-opium-2025-07-31-18-19-48.png)
2 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अफीम तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर नागरपाल गांव के पास एक व्यक्ति की घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दो किलो से अधिक अफीम बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये आंकी जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रतीक कुमार प्रभाकर के रूप में हुई है, जो थाना कांट क्षेत्र के भैंसटा कला गांव का निवासी है। पूछताछ में प्रतीक ने बताया कि वह यह अफीम जलालाबाद कस्बे के रहने वाले योगेश सिंह उर्फ योगी को देने के लिए ला रहा था। प्रतीक ने पुलिस को बताया कि उसे यह अफीम बनारस के बस अड्डे पर एक ढाटाधारी व्यक्ति ने दी थी, जिसका चेहरा ढका हुआ था। इसलिए वह उसकी पहचान नहीं कर सका। प्रतीक ने स्वीकार किया कि वह पैसों के लालच में यह काम कर रहा था और योगेश उसे माल लाने के बदले पैसे देता है। उसने यह भी कबूला कि वह पहले भी कई बार बनारस से अफीम लाकर योगेश को सौंप चुका है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। पुलिस अब योगेश उर्फ योगी की तलाश में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अफीम सप्लाई का यह नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है।
इस सफलता से पुलिस ने एक बड़े तस्करी नेटवर्क की जड़ें हिलाने की शुरुआत कर दी है, जिससे जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढें
मनरेगा में गुणवत्ता से समझौता नहीं, गड़बड़ी पर होगी कठोर कार्रवाई : केशव प्रसाद मौर्य