Advertisment

शाहजहांपुर में छात्र हत्याकांड में पांच दोषियों को उम्रकैद

शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में 12वीं छात्र अनुराग की हत्या के मामले में अदालत ने पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा दी है।

author-image
Harsh Yadav
Five convicts sentenced to life imprisonment, had taken life in road dispute

पांच दोषियों को उम्रकैद, रास्ते के विवाद में ली थी जान Photograph: (काल्पनिक फोटो)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के कांट थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर हुई एक छात्र की हत्या के मामले में अदालत ने फैसला सुनाते हुए पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह सनसनीखेज वारदात 26 मार्च 2024 को होली के अगले दिन हुई थी जब 12वीं का छात्र अनुराग अपने परिजनों के साथ घर के दरवाजे पर बैठा था।

विपिन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने पिता महेशपाल, भाई विवेक, चाचा प्रेमपाल, चचेरे भाई अनुराग और आरेंद्र के साथ घर के सामने बैठा था तभी गांव के नीरज उसका भाई अखिलेश, रामू, संजय, अनिल, अवधेश, अभय, ब्रजेश, अशोक और गुरुदेव अपने साथियों के साथ असलहों से लैस होकर पहुंचे। हमलावरों ने कहा कि सूचना सही थी सब इकट्ठे बैठे हैं खत्म कर दो और फायरिंग शुरू कर दी।

गोलीबारी में विपिन और उसके पिता महेशपाल घायल हो गए जबकि अनुराग को दौड़ाकर पकड़ लिया गया और उसके सीने में गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने घर में घुसकर जितेंद्र और उसकी मां को भी बुरी तरह पीटा।

पुलिस ने मामले की जांच के बाद रामू, नीरज, शिवांश, अशोक और अनिल के खिलाफ चार्जशीट अदालत में दाखिल की। मुकदमे के दौरान गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर अपर सत्र न्यायाधीश नरेंद्र नाथ पांडेय ने इन पांचों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

Advertisment

इस घटना के पीछे लालपुर गांव में लंबे समय से चल रहे रास्ते के विवाद और वर्चस्व की लड़ाई को वजह बताया गया है। बताया गया कि घटना से दस दिन पहले नीरज ने रास्ते पर मिट्टी डलवाकर रास्ता बंद किया था जिसका महेशपाल ने विरोध किया था। इसी बात को लेकर रंजिश बढ़ती गई और अंततः छात्र अनुराग की जान ले ली गई।

यह भी पढ़ें:

इन स्कूलों पर गिरी गाज! शाहजहांपुर में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की बड़ी लिस्ट जारी- दोबारा खुले तो भरना होगा 1 लाख जुर्माना

Advertisment

बिना डिग्री डॉक्टर कर रहा था अल्ट्रासाउंड, टीम पहुंची तो हुआ फरार! एडीएम ने सेंटर किया सील

Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम

पिता कैसे बना बेटे का कातिल, जानिए शाहजहांपुर की इस दर्दनाक वारदात की पूरी कहानी

Advertisment
Advertisment