/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/6316839759686781101-2025-07-14-17-16-52.jpg)
मृतक की फाइल फोटो । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क ।वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में कैंटीन मैनेजर के पद पर कार्यरत 27 वर्षीय अमर कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उनका चचेरा भाई रुद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा रविवार को रोजा थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब दोनों बाइक से घर लौट रहे थे।जानकारी के अनुसार अमर कुमार आईटीआई कैंपस शाहजहांपुर के निवासी थे। वे अपने मामा के बेटे रुद्र के साथ बाइक से किसी काम से लौट रहे थे। हाईवे पर एक स्कूल के पास अचानक एक आवारा पशु सड़क पर आ गया। तेज रफ्तार बाइक उससे टकरा गई और संतुलन बिगड़ने से दोनों युवक दूर तक सड़क पर घिसटते चले गए।
हादसे में अमर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। रुद्र को गंभीर चोटें आईं और वह कुछ देर के लिए अचेत हो गया। करीब आधे घंटे बाद जब उसे होश आया तो उसने तुरंत परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। ऐसे में दोनों को निजी वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमर को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमर की असामयिक मृत्यु से पूरे परिवार में शोक की लहर है। मोहल्ले के लोग भी गमगीन हैं और लापरवाह एंबुलेंस सेवाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।
यह भी पढे -
कावड़ यात्रा के नाम पर कार्रवाई बंद हो, नहीं तो सपा शुरू करेगी आंदोलन: तनवीर खान