/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/6316721888604311564-2025-07-14-17-44-08.jpg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को समाजवादी पार्टी ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक एकत्र हुए। विरोध प्रदर्शन के बाद सपा प्रतिनिधिमंडल ने नगर मजिस्ट्रेट परवेदर कुमार को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि कांवड़ यात्रा के नाम पर पुलिस प्रशासन द्वारा गैर-कावड़ मार्गों पर भी होटल और मांस की लाइसेंसी दुकानों को जबरन बंद कराया जा रहा है। इस तरह की कार्यवाही गरीबों की आजीविका के अधिकार का हनन है और इसे तत्काल रोका जाना चाहिए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/6316721888604311563-2025-07-14-17-47-43.jpg)
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने कहा पुलिस प्रशासन गरीबों की रोजी-रोटी से खिलवाड़ कर रहा है। जिन लोगों की होटलें केवल रोटी या शाकाहारी भोजन पर आधारित हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। अगर गैर-कावड़ मार्गों पर स्थित दुकानों को पुनः न खोला गया तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर आंदोलन के लिए बाध्य होगी। वहीं पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने मांग की कि प्रशासन सप्ताह में केवल तीन दिन रविवार, सोमवार और मंगलवार को ही दुकानों को बंद रखे शेष चार दिन दुकानें खुली रहने दी जाएं। उन्होंने पुलिस को गैरजरूरी कार्रवाई से बचने की सलाह दी।
प्रदर्शन के दौरान सपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। इनमें प्रदेश सचिव विजय सिंह, रामसूरत यादव, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश महासचिव सैयद रिजवान अहमद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के सचिव विकास चंद्र एडवोकेट, नगर अध्यक्ष अतिउल्ला सिद्दीकी, महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रदर्शन में भाग लेने वालों में संजीव कुमार वर्मा, अवधेश कुमार पाल, सत्येंद्र यादव, संतोष पाल, नसीम खान, पार्थ यादव, मोनू कुरैशी, आकाश यादव, त्रिशूल कनौजिया, नौशाद नॉनबाई, फराज खान, मोहम्मद फैसल, भानु सिंह चौहान एडवोकेट, अभिषेक दिनकर, मो. ज़की, अखिलेश यादव, महफूज़ कुरैशी समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर रेलवे की चेकिंग में नरेंद्र त्यागी सबसे आगे, एक माह में 46 लाख से ज्यादा की वसूली
शाहजहांपुर में युवक की खतरनाक स्टंटबाजी, VIDEO वायरल – पुलिस जुटा रही जानकारी
शाहजहांपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान हादसा, 17 वर्षीय युवक की मौत