Advertisment

सरकारी योजनाएं से जागरूक हुए छात्र-छात्राएं, मिशन शक्ति से 25 हजार तक की बेटियों को मिलेगी धनराशि

शाहजहांपुर के सत्यपाल सिंह डिग्री कॉलेज में महिला कल्याण विभाग ने मिशन शक्ति/बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

author-image
Ambrish Nayak
WhatsApp Image 2025-08-27 at 4.23.57 PM

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। महिला कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को सत्यपाल सिंह डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के निर्देशन में जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

WhatsApp Image 2025-08-27 at 4.23.55 PM
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

उन्होंने बताया कि जिन परिवारों में दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी या दोनों बेटियां उनकी बेटियों को आवेदन करने पर योजना की छह श्रेणियों के अनुसार अधिकतम 25 हजार रुपये तक की धनराशि सीधे खाते में भेजी जाती है। साथ ही योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और लाभ प्राप्त करने की शर्तों की भी जानकारी दी गई।

महिला पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की भी जानकारी

अमृता दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से संचालित निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, दिव्यांग पेंशन आदि योजनाओं की भी जानकारी दी।

हेल्पलाइन नंबरों से भी कराया अवगत

कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट रश्मि देवी ने विभिन्न संस्थाओं और सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098, 181, 1076, 108 के महत्व और उनके प्रयोग पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम में अध्यापिका रेखा गुप्ता, रानी देवी, छात्र-छात्राएं और अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में 19 मुख्य सेविकाओं की नियुक्ति, विधायक बोले– बेटियां आगे बढ़ेंगी तो रोशन होंगे दो परिवार

पांच बार चालान कटे वाहन मिलते ही होंगे जब्त, डीएम बोले– 10 दिन में बंद होंगे एनएच-30 के अवैध कट

छात्र संसद के निर्वाचित प्रतिनिधियों को एसपी ने पहनाए बैज, बोले -लक्ष्य तय करें, संघर्ष और त्याग से ही मिलेगी सफलता

Advertisment

Advertisment
Advertisment