Advertisment

न्याय पंचायत अकबरपुर की खेल स्पर्धा में छात्रों का जलवा, अकबरपुर–परमानंदपुर ने मारी बाजी

प्रा० वि० अकबरी में हुई न्याय पंचायत अकबरपुर की खेल स्पर्धा में कई विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभा दिखाई। दौड़, लंबी कूद और कबड्डी में अकबरपुर, परमानंदपुर व टेहरा के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को सम्मानित किया गया।

author-image
Narendra Yadav
खेल प्रतिभा का प्रदर्शन

खेल प्रतिभा का प्रदर्शन Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।  प्राथमिक विद्यालय अकबरी के प्रांगण में न्याय पंचायत अकबरपुर की वार्षिक खेल प्रतियोगिता उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुई। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के कई विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं कुछ विद्यालयों ने उदासीनता भी दिखाई। उच्च प्रा०वि० परमानंदपुर, प्रा०वि० परमानंदपुर, प्रा०वि० टेहरा, प्रा०वि० अकबरपुर जैसे विद्यालयों के बच्चों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं सुराही बलारपुर, निजामपुर महमूदपुर, फत्तेपुर, कपूरापुर, पच्चड़ व नवादिया ता०गाजीपुर के बच्चों ने प्रतिभाग न कर निराश किया।

प्राथमिक स्तर पर दमदार प्रदर्शन

50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सानू (फुलवा) प्रथम, राहुल (हत्सा) द्वितीय और अरुण (हत्सा) तृतीय रहे। बालिका वर्ग में टेहरा की नायरा ने बाजी मारी, जबकि पारुल (टेहरा) और निशा (परमानंदपुर) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ में परमानंदपुर के इंद्रजीत और सूरज ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में बुशरा (अकबरपुर), निशा (परमानंदपुर) और पारुल (टेहरा) अव्वल रहीं।

लंबी कूद में धूमगढ़ गाजीपुर के अनुदेव ने पहला स्थान पाया। रूपेश (हसनपुर) और रामनिवास (टेहरा) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अकबरपुर की बुशरा, निशा (परमानंदपुर) और पारुल (टेहरा) ने अपना दम दिखाया।

कबड्डी में बालक वर्ग में अकबरपुर की टीम विजेता बनी, जबकि बालिका वर्ग में टेहरा की टीम ने जीत हासिल की।

Advertisment

जूनियर स्तर पर परमानंदपुर और अकबरपुर का दबदबा

जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में पवन (अकबरपुर) ने प्रथम स्थान पाया, जबकि गोपाल (परमानंदपुर) और रजनीश (हसनपुर) क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में स्वाति (परमानंदपुर), माला (अकबरपुर) और राखी (अकबरपुर) विजेता रहीं।

200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में किशन (हसनपुर) और पवन (अकबरपुर) का शानदार प्रदर्शन रहा। बालिका वर्ग में स्वाति, अंजू, जूली और ममता (सभी परमानंदपुर) ने शीर्ष स्थानों पर कब्जा जमाया।

लंबी कूद में पवन (अकबरपुर), किशन (हसनपुर) और इनिकेत (परमानंदपुर) विजेता रहे। बालिका वर्ग में अंजू, स्वाति (दोनों परमानंदपुर) और राखी (अकबरपुर) अव्वल रहीं।

Advertisment

कबड्डी में बालक वर्ग का खिताब अकबरपुर ने जीता, जबकि बालिका वर्ग में परमानंदपुर विजेता रहा।

संपूर्ण आयोजन अनुशासन और उत्साह से भरपूर

प्रतियोगिता को सफल बनाने में नोडल संकुल शिक्षक उमेश राजपूत, शेरपाल सिंह, मुजाहिद अली खान, सुनील कुमार पांडे, तौकीर राजा खान और वरिष्ठ शिक्षक सतीश चंद्र गंगवार, मुनीश चंद्र गंगवार एवं संगीता रस्तोगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। निर्णायक के रूप में अवधेश चंद्र मिश्रा और शोभित शर्मा ने अपनी सेवाएं दीं।

शैलेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार, हरिशंकर, अरुण यादव, मुकेश कुमार सहित अन्य सहयोगियों के योगदान से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन पर सभी विजयी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।

Advertisment

यह भी पढें

शाहजहांपुर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में ‘तरंग’ कार्यक्रम, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया उत्साह

DM ने ध्वजारोहण व मार्च पास्ट की सलामी से किया माध्यमिक की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

UP News : हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा निदेशक को अवमानना के मामले में तलब किया

अपना लोकसभा क्षेत्र छोड़कर जन्म दिन मनाने जलालाबाद पहुंचे सांसद नीरज मौर्य

Advertisment
Advertisment