/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/game-2025-10-08-22-49-31.jpeg)
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ के दौरान डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करते डीआइओएस हरिवंश कुमार Photograph: (सूचना विभाग)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः ओसीएफ के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में बुधवार को रंगारंग प्रस्तुति के साथ 69वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हो गया। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह व सीडीओ डा अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, ध्वजारोहण एवम डीएम ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर शुभारंभ किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
आर्य कन्या इंटर कालेज एवं आर्य महिला इंटर कालेज की छात्राओं ने आकर्षक रंगोली सजाकर आनंद व उल्लास का रंग भर दिया। आर्य महिला इंटर कालेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एवम सुदामा प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत। जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार ने हार जीत के बजाय स्वस्थ प्रतिभागिता का संदेश दिया । इस आयोजन में कुल 45 विद्यालयों की ओर से 0 वर्गों की 96 खेल प्रतियोगिताएं में प्रतिभाग को पंजीयन कराया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने 800 मीटर बालक सीनियर वर्ग दौड के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
यह अधिकारी व शिक्षक रहे मौजूद
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/dm-address-2025-10-08-23-04-37.jpeg)
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में उपाध्यक्ष व बीएसए दिव्या गुप्ता, क्रीड़ा पदाधिकारी आयोजक अनिल कुमार, सचिव कैप्टन राम कुमार, संयोजक अमीर सिंह, सह संयोजक जेपी मौर्या सह संयोजिका राखी मिश्रा कोषाध्यक्ष लेफ्टिनेंट मोहम्मद अयूब, प्रधानाचार्य संजय कुमार मौर्य, शाहबाज आलम, सोनिया गुप्ता, अनुपमा मौर्य, शाइस्ता नसीम, पूनम रानी, अल्पना सिंह, अवधेश अरुण, मिहिर फिलिप, संजय कपूर, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल मालवीय एवम सह संचालन राकेश कुमार ने किया। कर्यक्रम के सफल संचालन में खेल शिक्षक रत्नेश शुक्ला, राहुल सिंह, गुरमीत सिंह, सुमित सिंह, अंग्रेश सिंह, पवन कुमार राजपूत सक्रिय रहे। लेखा का कार्य नवाब अली अंसारी, रामफल सिंह शिवेन्द्र कुमार, संजय शुक्ला, विनोद कश्यप,राम कुमार वर्मा आदि ने किया।
यह भी पढें
Asia Cup 2025 : PAK खिलाड़ी के 'AK-47' इशारे से मचा बवाल, क्या खेल पर भारी पड़ेगा सियासत?
शाहजहांपुर में विवाहिता की हत्या, पोस्टमार्टम के बाद मायकेवालों से शव छीनने का प्रयास, तीन लोग घायल
खेल को हमेशा हार-जीत की भावना से ऊपर उठकर खेलना चाहिए : डीएम
खेलकूद : 69वीं प्रदेशीय विद्यालायी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शानदार आगाज