Advertisment

Shahjahanpur News : गुरुकुल में छात्र की संदिग्ध मौत: हत्या की आशंका, तीन आचार्य हिरासत में

तिलहर के गुरुकुल में छात्र अनुराग की मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिससे पूरे मामले की जांच अब हत्या की ओर मुड़ गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अनुराग के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किए जाने की पुष्टि हुई है।

author-image
Harsh Yadav
6305334427064062319
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के तिलहर थाना क्षेत्र के गांव रुद्रपुर स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में पढ़ने वाले छठी कक्षा के छात्र अनुराग की मौत अब एक गंभीर अपराध का रूप लेती दिख रही है। कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के गांव रामखेड़ा निवासी ब्रजेश सिंह यादव का 13 वर्षीय बेटा अनुराग मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया।

परिजनों को सूचना मिलने पर वे जब गुरुकुल पहुंचे, तो छात्र का शव पहले ही राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा जा चुका था। परिजन उस समय से ही मौत को लेकर संदेह जता रहे थे। देर रात आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने उनकी आशंकाओं को और मजबूत कर दिया। रिपोर्ट में अनुराग के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किए जाने और गर्दन के पास चोट के स्पष्ट निशान पाए गए हैं।

प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे हत्या मानते हुए बुधवार को करीब एक घंटे तक घटनास्थल पर गहन जांच की। गुरुकुल के 26 छात्रों को थाने लाकर पूछताछ की गई। इसके अलावा तीन आचार्यों को भी हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने घटनास्थल से डंडे, गमले जैसी भारी वस्तुएं कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दी हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें छात्र के साथ किसी प्रकार की मारपीट, रैगिंग या वैयक्तिक विवाद की संभावना को भी देखा जा रहा है।

Advertisment

अनुराग के परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। एसपी संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को आधार बनाकर जांच की दिशा तय की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस दिल दहला देने वाली घटना ने गुरुकुल जैसे धार्मिक-शैक्षिक संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था और बच्चों की निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद

Shahjahanpur News: कांग्रेस ने शाहजहांपुर के सभी ब्लॉकों में किए अध्यक्षों की घोषणा

डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

Advertisment

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

Advertisment
Advertisment