Advertisment

विश्वविद्यालय बनने के बाद शाहजहांपुर पहुंचे स्वामी चिन्मयानंद, मुमुक्षु आश्रम में हुआ जोरदार स्वागत

शाहजहांपुर में स्वामी शुकदेवानंद राज्य विश्वविद्यालय का प्रस्ताव कैबिनेट से पास होने के बाद हरिद्वार से लौटे स्वामी चिन्मयानंद का मुमुक्षु आश्रम में स्वागत हुआ। उन्होंने योगी सरकार का आभार जताते हुए कहा कि अब शिक्षा के नए आयाम स्थापित होंगे।

author-image
Ambrish Nayak
6181529576690271489

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद को नया विश्वविद्यालय मिलने के बाद मंगलवार को मुमुक्षु आश्रम में उत्सव का माहौल रहा। हरिद्वार से लौटे मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती का शिक्षकों, कर्मचारियों और सहयोगियों ने फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया।

6181529576690271490
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

योगी सरकार का ऐतिहासिक उपहार

स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि शाहजहांपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना की आधारशिला तो 7 मार्च 1964 को ही रखी गई थी। स्वामी शुकदेवानंद जी महाराज का सपना आखिरकार साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर को शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक तोहफा दिया है। जनपदवासी इसके लिए सदैव आभारी रहेंगे। विश्वविद्यालय की स्थापना से शिक्षा के नए आयाम स्थापित होंगे।

जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों का जताया आभार

उन्होंने कहा कि मुमुक्षु शिक्षा संकुल के शिक्षकों, कर्मचारियों और सहयोगियों के साथ-साथ जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हैं, जिनके अथक प्रयासों से यह सपना हकीकत बना है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

Advertisment

इस मौके पर प्रबंध समिति के सचिव डा. अवनीश मिश्रा, एसएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरके आजाद, एसएस एमवी के सचिव अशोक अग्रवाल, प्राचार्य मेघना मेहदीरत्ता, एसएस लॉ कॉलेज के प्राचार्य जेएस ओझा, डा. अनुराग अग्रवाल, डा. मीना शर्मा, डा. आलोक मिश्रा, डा. आदित्य सिंह, डा. शालीन सिंह सहित तमाम शिक्षाविद, प्रबंधक और कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें;

बीएचयू व महामना की तरह स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा मुमुक्षु आश्रम व स्वामी चिन्मयानंद का नाम, राज्य विश्वविद्यालय से देश में बढा मान

शाहजहांपुर को शिक्षा की ऐतिहासिक सौगात, मुमुक्षु आश्रम को स्वामी शुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय की मिली मंजूरी

Advertisment

UPSSSC PET 2025 : परीक्षा में लगेगी बायोमीट्रिक उपस्थिति, सभी केंद्रों पर सख्त व्यवस्था

Advertisment
Advertisment