/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/6181529576690271489-2025-09-03-19-58-01.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद को नया विश्वविद्यालय मिलने के बाद मंगलवार को मुमुक्षु आश्रम में उत्सव का माहौल रहा। हरिद्वार से लौटे मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती का शिक्षकों, कर्मचारियों और सहयोगियों ने फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/6181529576690271490-2025-09-03-20-02-06.jpg)
योगी सरकार का ऐतिहासिक उपहार
स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि शाहजहांपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना की आधारशिला तो 7 मार्च 1964 को ही रखी गई थी। स्वामी शुकदेवानंद जी महाराज का सपना आखिरकार साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर को शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक तोहफा दिया है। जनपदवासी इसके लिए सदैव आभारी रहेंगे। विश्वविद्यालय की स्थापना से शिक्षा के नए आयाम स्थापित होंगे।
जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों का जताया आभार
उन्होंने कहा कि मुमुक्षु शिक्षा संकुल के शिक्षकों, कर्मचारियों और सहयोगियों के साथ-साथ जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हैं, जिनके अथक प्रयासों से यह सपना हकीकत बना है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
इस मौके पर प्रबंध समिति के सचिव डा. अवनीश मिश्रा, एसएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरके आजाद, एसएस एमवी के सचिव अशोक अग्रवाल, प्राचार्य मेघना मेहदीरत्ता, एसएस लॉ कॉलेज के प्राचार्य जेएस ओझा, डा. अनुराग अग्रवाल, डा. मीना शर्मा, डा. आलोक मिश्रा, डा. आदित्य सिंह, डा. शालीन सिंह सहित तमाम शिक्षाविद, प्रबंधक और कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें;
UPSSSC PET 2025 : परीक्षा में लगेगी बायोमीट्रिक उपस्थिति, सभी केंद्रों पर सख्त व्यवस्था