Advertisment

मिठास : गन्ना शोध परिषद में मिठास संवर्धन को आज संगम, अपराह़न पहुंचेंगे गन्ना मंत्री

गन्ना विकास विभाग की ओर से गन्ना शोध परिषद में मिठास संवर्धन को अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का संगम होगा। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में बैठक होगी। सहकारी गन्ना विकास समितियों के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

author-image
Narendra Yadav
India sugar production to rise 15 percent to 35 million tonnes due to favourable monsoon

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः  गन्ना विकास विभाग की ओर से गन्ना शोध परिषद में मिठास संवर्धन को आज यानी बुधवार को अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का संगम होगा। इस दौरान गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में प्रदेश कीसहकारी गन्ना विकास समितियों के अध्यक्ष व सहकारी चीनी मिलसमितियों के उपाध्यक्षगण की बैठक होगी।

लैब व फार्म की करेंगे विजिट

गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, गन्ना राज्य मंत्री संजय गंगवार समेत गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस आदि अधिकारी व गन्ना समितियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्षों को प्रयोगशालाओं के साथ गन्ना प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए निदेशक ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए है।  इससे पूर्व बैठक में मिठास संवर्धन,  चीनी उत्पादन पर चर्चा होगी। बैठक में गन्ना आयुक्त, सहकारीगन्ना विकास समितियों के नवनिर्वाचित अध्यक्षगण एवं चीनी मिल समितियोंके उपाध्यक्षगण आमंत्रित किए गए है। उन्होंने परिषद के सभी विज्ञानियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। गन्ना शोध संस्थानफार्मविजिट के दौरान नवीन गन्ना प्रजातियों के बारे में भी बताया जाएगा।

चीनी मिल के अधिकारी व प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद 

बैठक में रोजा चीनी मिली, सहकारी चीनी मिल तिलहर, पुवायां समेत मंडल की सभी चीनी मिलों के जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान नवीन गन्ना प्रजातियों के संवर्धन तथा सीओ 0238 से दूरी बनाने पर भी चर्चा होगी। 

यह भी पढें 

मिठास : अपर गन्ना आयुक्त्त ने प्लाट निरीक्षण कर देखा गन्ना, रोजा चीनी मिल में अनुरक्षण कार्य का भी अवलोकन

Advertisment

BIG NEWS : UP को मिला नया राज्य विश्वविद्यालय, स्वामी शुकदेवानंद विवि के लिए स्वामी चिन्मयानंद ने MOU पर किए हस्ताक्षर

मौसमः बादल छटे, तेज धूप से पूरे प्रदेश में सामान्य से अधिक तापमान, बाढ प्रभावित क्षेत्रों की बढेगी मुश्किलें

Advertisment
Advertisment