Advertisment

Shahjahanpur News: डंपर की टक्कर से किशोर की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

शाहजहांपुर के सिंधौली में मुड़िया मोड़ पर बुधवार की शाम मिट्टी से भरे डंपर की टक्कर लगने से गिरे बाइक सवार किशोर की कुचलकर मौत हो गई। हादसे में एक अन्य घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

author-image
Harsh Yadav
मृतक अनुराग पाल का फाइल फोटो।

मृतक अनुराग पाल का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के सिंधौली क्षेत्र में बुधवार की शाम एक  सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर अनुराग पाल की मौत हो गई। हादसा मुड़िया मोड़ के पास उस समय हुआ जब अनुराग अपने रिश्तेदार आदर्श के साथ बाइक से सिंधौली गैस सिलिंडर भरवाने जा रहा था। जैसे ही दोनों ईंट-भट्टे के पास पहुंचे, मिट्टी से लदा एक तेज रफ्तार डंपर बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनुराग बाइक से गिर पड़ा और डंपर का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इस दुर्घटना में आदर्श भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक अनुराग पाल सिंधौली थाना क्षेत्र के पाता गांव का निवासी था और कक्षा दस का छात्र था।

 घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अनुराग के भाई अंकुर, बहनें शबनम, शालिनी और साक्षी का रो-रोकर बुरा हाल है। साक्षी एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। सिंधौली थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और मामले की विवेचना की जा रही है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है।यह हादसा सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की लापरवाही को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।

यह भी पढ़ें:-

World Everest Day: संघर्षों को पार कर मध्य हिमालय पर तिरंगा फहरा चुकी शाहजहांपुर की बेटी काजल यादव

शाहजहांपुर में जलाया गया 36 करोड़ का स्टाम्प, वजह जानकर हैरानी होगी!

Weather today: शाहजहांपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे, तीव्र उमस करेगी परेशान

Advertisment

ICT प्रतियोगिता में शाहजहांपुर की ऐतिहासिक जीत, जानिए किन दो शिक्षकों ने दिलाया राज्य स्तर पर सम्मान

Advertisment
Advertisment