/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/injured-during-kanwar-yatra-2025-07-22-17-53-57.jpeg)
कांवड़ यात्रा के दौरान घायल किशोर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के कलान नगर स्थित शांति नगर निवासी 14 वर्षीय नितिन शाक्य कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गया। यह दर्दनाक घटना सोमवार तड़के लगभग 3 बजे की है, जब नितिन सेठा गांव के पास गंगा जल लेकर पटना देवकली शिव मंदिर की ओर जा रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नितिन को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कलान ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नितिन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन वहां भी स्थिति में कोई खास सुधार न होने पर उसे बरेली के एक बड़े अस्पताल में भेजा गया।
चिकित्सकों के अनुसार नितिन की हालत अब भी स्थिर नहीं है। हादसे के चलते उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नितिन के पिता, सुनील शाक्य ने बताया कि वह उनका एकलौता पुत्र है और इस वक्त पूरा परिवार सदमे में है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल वाहन और उसके चालक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम न होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों और नितिन के परिजनों ने प्रशासन से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।