Advertisment

तनावः कांवड यात्रा में शामिल न होने पर ग्रामीण ने 13 लोगों के फोटो पर कालिख पोती, पुलिस ने विरोध पर आरोपित को लिया हिरासत में

निगोही थाना क्षेत्र के गांव गौरी खेडा गोटिया मैं कांवड न ले जाने पर एक व्यक्ति ने 13 लोगों के पोस्टर फोटो पर कालिख पोत दी। इससे गांव में तनाव बढ गया। पुलिस ने शांति व्यवस्था के लिए आरोपित व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।

author-image
Vikram Singh
निगोही थाना क्षेत्र के गांव खेडा गौटियां में कालिख पोतने के मामले में जांच करती पुलिस

निगोही थाना क्षेत्र के गांव खेडा गौटियां में कालिख पोतने के मामले में जांच करती पुलिस Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : निगोही थाना क्षेत्र के गांव में गौरी खेडा गौटियां में कांवड पोस्टर के फोटो पर कालिख पोते जाने से दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। अब गांव के लोग दोनों पक्षों में समझौता के लिए प्रयासरत है। 

घटना मंगलवार दोपहर की है। गांव के वीरेंद्र ने वहां लगे कावंड के पोस्टर पर छपे 13 फोटो पर काले मार्कर की स्याही पोत दी। जब परिवार के लोगों ने कालिख  देखी तो उन्होंने विरोध किया। 112 डायल पुलिस बुला ली। गांव के लोग जुट गए। सभी ने घटना को अनुचित करार दिया। 

यह था पूरा मामला 

दरअसल गौरी खेडा गौटिया से दो अगस्त अगस्त को कांवडियों का दल फर्रूखाबाद गया था। वहां से कांवड लेकर सभी श्रद्धालु चार अगस्त को गोलागोकर्णनाथ पहुंचे। जहां कांवड चढाने के सभी शाम को गांव लौटे, लेकिन गांव के 13 लोग कांवड में शामिल नहीं हुए, जबकि उनके फोटो पोस्टर में छपे थे। वीरेंद्र भी कांवड यात्रा में शामिल थे, लेकिन उन्हें 13 लोगों की कमी अखरी ओर उन्होंने विरोध स्वरूप पोस्टर में छपे उनके फोटो पर काली स्याही पोत दी। 

कांवड में न शामिल हो पाने  के बाद भी नाराज थे वीरेंद्र 

जो 13 लोग कांवड में नहीं शामिल हो पाए, उनका कहना था कि उनके परिवार में बच्चे का जन्म हुआ। सूतक के कारण पुरोहित ने पूजा के लिए मना किया था, इस कारण वह कांवड में शामिल नहीं हो सके। लेकिन वीरेंद्र इससे संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने विरोध स्वरूप काली स्याही पोत दी। 

यह भी पढें 

Advertisment

CM Yogi ने बिजनौर पहुंचकर धर्मपाल सिंह की मां को दी श्रद्धांजलि, कांवड यात्रा मार्ग का किया हवाई सर्वे

'ध्यान' योग और आयुर्वेद का अभिन्न अंग, मानसिक व शारीरिक तनाव से दिलाता है निजात

शाहजहांपुर में 48 घंटे में रिकॉर्ड 178 मिमी बारिश, जनजीवन प्रभावित

शाहजहांपुर में 26 लाख की लागत से बनी सड़क बही, 22 दिन पहले हुआ था उद्घाटन, JE बोले- पाइप फटा होगा

Advertisment
Advertisment