/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/xOFj1ksrvPyCpRklNQ0V.png)
वाईबीएन शाहजहांपुर Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक विशेष टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और वयस्कों को जानलेवा बीमारियों जैसे टिटनेस और हेपेटाइटिस से बचाव हेतु जागरूक करना और आवश्यक टीके प्रदान करना था।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि, शाहजहांपुर नगर निगम ने किया कैंडल मार्च
विद्यालय के शिक्षक हरवीर सिंह ने आगे बढ़कर स्वयं टीका लगवाया और ग्रामीणों को इसके लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षक और समाज के जागरूक नागरिक पहल करेंगे, तो पूरे गाँव में स्वास्थ्य के प्रति एक सकारात्मक संदेश जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने परिवार के सभी सदस्यों का समय-समय पर टीकाकरण करवाएं।
यह भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामः शाहजहांपुर में हाईस्कूल में 86.93 तो इंटरमीडिएट में 81.18 प्रतिशत बच्चे पास
यह भी पढ़ें:- परशुराम जयंतीः शाहजहांपुर में 30 को निकलेगी परशुराम जयंती शोभायात्रा