Advertisment

उच्च प्राथमिक विद्यालय में टिटनेस और हेपेटाइटिस का टीकाकरण कार्यक्रम सम्पन्न

शाहजहांपुर के भावलखेडा गांव सूरजपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों और वयस्कों को टिटनेस, हेपेटाइटिस जैसी जानलेवा बीमारियों के टीके लगाए गए।

author-image
Harsh Yadav
वाईबीएन शाहजहांपुर

वाईबीएन शाहजहांपुर Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक विशेष टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और वयस्कों को जानलेवा बीमारियों जैसे टिटनेस और हेपेटाइटिस से बचाव हेतु जागरूक करना और आवश्यक टीके प्रदान करना था।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपने बच्चों के साथ स्वयं भी टीकाकरण करवाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि टिटनेस और हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण ही सबसे प्रभावी और सुरक्षित उपाय है। इन बीमारियों के लक्षण, कारण और रोकथाम के उपायों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई।

यह भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामः अभय प्रताप सिंह ने हाईस्कूल व आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इंटरमीडिएट में किया शाहजहांपुर जिले में टाप

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि, शाहजहांपुर नगर निगम ने किया कैंडल मार्च

विद्यालय के शिक्षक हरवीर सिंह ने आगे बढ़कर स्वयं टीका लगवाया और ग्रामीणों को इसके लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षक और समाज के जागरूक नागरिक पहल करेंगे, तो पूरे गाँव में स्वास्थ्य के प्रति एक सकारात्मक संदेश जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने परिवार के सभी सदस्यों का समय-समय पर टीकाकरण करवाएं।कार्यक्रम में एएनएम रुखसाना और सपना, आंगनबाड़ी कार्यकत्री विजयलक्ष्मी, आशा कार्यकर्ता राजरानी और बबली की सक्रिय भागीदारी रही। विद्यालय के अन्य शिक्षक मुनेंद्र शर्मा समेत कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।स्वास्थ्य विभाग और विद्यालय के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा और ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों की अपेक्षा जताई।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामः शाहजहांपुर में हाईस्कूल में 86.93 तो इंटरमीडिएट में 81.18 प्रतिशत बच्चे पास

यह भी पढ़ें:-  परशुराम जयंतीः शाहजहांपुर में 30 को निकलेगी परशुराम जयंती शोभायात्रा

Advertisment
Advertisment