Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में गोकशी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला:  महिलाओं ने किया पथराव, आरोपी माजिद ने फायर झोंका; गिरफ्तार

Moradabad: मूंढापांडे थाने की पुलिस टीम माजिद उर्फ अल्लामेहर को गिरफ्तार करने उसके घर खानपुर लक्खी पहुंची थी जहां महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस पर हमला कर दिया और पथराव किया गया।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

पुलिस से अभद्रता करती महिला Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना इलाके में बीते शुक्रवार की रात गोकशी के आरोपी माजिद अली उर्फ अल्लामेहर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ, इस दौरान महिलाओं ने पुलिस कर्मियों पर पथराव किया जिसमें सिपाही संजीव कुमार घायल हो गए और कई अन्य पुलिस कर्मियों को भी चोटें आईं।

महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस पर पथराव किया गया

वाईबीएन
पुलिस से अभद्रता करती महिला Photograph: (moradabad)

मूंढापांडे थाने की पुलिस टीम माजिद उर्फ अल्लामेहर को गिरफ्तार करने उसके घर खानपुर लक्खी पहुंची थी जहां महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस पर हमला कर दिया और पथराव किया गया। आरोपी माजिद पुलिस से हाथ छुड़ाकर छत पर पहुंच गया और वहां से तमंचे से फायरिंग की, इसी बीच एक अन्य आरोपी ने घर की बिजली सप्लाई बंद कर दी थी जिससे पुलिस की कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न हुआ। 

माजिद उर्फ अल्लामेहर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से तमंचा बरामद किया गया

घटना की सूचना पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ हाईवे राजेश कुमार समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आसपास के थानों की पुलिस भी बुलाई गई। पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी माजिद उर्फ अल्लामेहर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से तमंचा बरामद किया गया। पथराव में शामिल चार महिलाओं जैनब, शबीना, आसमा और नूर अफ्सा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि माजिद उर्फ अल्लामेहर खानपुर लक्खी का निवासी है और वह लाइसेंसी मीट की दुकान चलाता था लेकिन आरोप है कि वह गोकशी में शामिल था और पहले भी उसके खिलाफ गोकशी का केस दर्ज किया गया था। 

Advertisment

सभी आरोपियों को शनिवार शाम कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। सिपाही संजीव कुमार हाथ में पत्थर लगने से घायल हुए और कई पुलिस कर्मियों को भी चोटें आईं लेकिन गनीमत रही कि छत से हुई फायरिंग में पुलिस बाल-बाल बच गई।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रामगंगा नदी का खतरा: कुंदरकी के राजेड़ा पुल पर तेज कटान, ठाकुर जयवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की जांच

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एमडीए कर्मचारियों ने उठाई आवाज: उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, न्यूनतम वेतनमान और भत्तों की मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शरिक साठा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद, चोरियों की गाड़ियों में असली नम्बर प्लेट लगाते थे l

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में निर्माण श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन l

Advertisment
Advertisment