/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/whatsapp-image-2025-2025-09-01-18-55-44.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। शहर की थाना सदर बाजार पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़ा गया अभियुक्त मोहल्ला रंगीन चौपाल निवासी फैजू उर्फ फैजान है।
पीड़ित परिवार को जान से मारने की दी थी धमकी
जानकारी के अनुसार, बीती 30 अगस्त को थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी। उसमें आरोप लगाया गया था कि फैजू उर्फ फैजान उसके घर में घुस आया और उसकी पुत्री के साथ जबरन छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर आरोपी ने पूरे परिवार को गाली-गलौज की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हद्दफ पुलिया के पास मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी फैजू को घेराबंदी कर दबोच लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
क्राइम: जंगल में असलहे बना रहे तीन आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सजा, 7-7 साल की कैद
जलालाबाद में आसमान से बरसी आफत ! आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत, चाचा गंभीर
Crime : फर्जी एडमिशन के रैकेट का पर्दाफाश, साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किये शातिर ठग