Advertisment

Shahjahanpur News: रोडवेज बस स्टैंड के सामने सेना ने खाली कराई अतिक्रमित जमीन, जेसीबी से हटाए पक्के-अस्थायी निर्माण

शाहजहांपुर। रोडवेज बस स्टैंड के सामने अरसे से काबिज दुकानदारों से सेना ने अपनी जमीन को खाली करा ली। विरोध करने वाले दुकानदारों को पुलिस ने भगा दिया। दिया। इसके बाद जेसीबी से दो स्थायी और कई अस्थायी अतिक्रमण हटा दिए गए।

author-image
Harsh Yadav
रोडवेज बस स्टैंड के सामने अतिक्रमण हटाती जेसीबी

रोडवेज बस स्टैंड के सामने अतिक्रमण हटाती जेसीबी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित सेना की जमीन को मंगलवार को कब्जा मुक्त करा लिया गया। वर्षों से इस जमीन पर दुकानदारों ने अस्थायी और कुछ ने पक्के निर्माण करके कब्जा कर रखा था। सेना के रक्षा संपदा विभाग बरेली की टीम जब स्थानीय सदर बाजार पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करने पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया।

इस भूमि पर लंबे समय से लोगों ने ठेले पन्नी और टिनशेड लगाकर अस्थायी दुकानें बना रखी थीं। वहीं दो दुकानदारों ने पक्की दीवारें और टिनशेड डालकर स्थायी दुकानें खड़ी कर ली थीं। सेना और पुलिस बल को देखकर कई दुकानदारों ने खुद ही अपने ठेले और सामान हटाने शुरू कर दिए। हालांकि कुछ लोगों ने धीमी गति से काम किया और दो-तीन दिन का समय मांगा, लेकिन अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाते हुए खुद ही अतिक्रमण हटाने का फैसला लिया। इस दौरान दो महिलाओं ने विरोध करने की कोशिश की, जिन्हें महिला पुलिस ने किनारे कर दिया। इसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से दो पक्की दुकानों समेत कई अस्थायी ढांचों को गिरा दिया गया। कुछ दुकानदारों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई, लेकिन कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई। सेना की यह जमीन कैंट क्षेत्र में आती है और काफी समय से अतिक्रमण की चपेट में थी। बस अड्डे के पास होने के कारण यह इलाका व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, जिससे दुकानदारों ने इस पर अवैध कब्जा कर रखा था। अब पूरी जमीन को खाली कर दिया गया है। सेना और प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: तबादला नीति में बदलाव: शाहजहांपुर में अब ऑनलाइन होंगे अंतरजनपदीय स्थानांतरण

Shahjahanpur News : दुष्कर्म मामले में शाहजहांपुर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी जेल की सलाखों के पीछे

Advertisment

पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह आजः शाहजहांपुर में "बीज गुल्लक" बनाने की कसम खिलाकर जाएंगे "ग्रीन मैन आफ इंडिया" विजय पाल बघेल

शाहजहांपुर के तीन खिलाड़ियों का अंडर-16 में चयन, बरेली मंडल टीम में बनाई जगह

Advertisment
Advertisment