/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/pAlKCCNZYrPlsJb7DJ0b.jpg)
मृतक फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के बाबूजई मोहल्ले में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब मकान की ऊपरी मंजिल पर एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 38 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई है, जो पेशे से बाइक मिस्त्री था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को बेरी चौकी के सामने रखकर प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
रात में ऊपर सोने गए थे रिंकू
परिजनों के मुताबिक, रिंकू बीती रात रोज की तरह मकान की ऊपरी मंजिल पर सोने गए थे। सुबह जब वह नीचे नहीं आए, तो परिजनों ने आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिला तो स्थानीय लोगों को बुलाकर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो रिंकू का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला।
प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रिंकू का किसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे पारिवारिक कलह की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी है।थाना प्रभारी राजीव तोमर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
रिंकू के परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है, जिसे सुसाइड का रूप देने की कोशिश की गई है। उनका कहना है कि रिंकू मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ थे और ऐसा कदम उठाने का सवाल ही नहीं उठता। परिजनों ने शव को चौकी के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।पुलिस ने परिजनों को शांत कराते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। मामला संदिग्ध मानते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर एसपी ने सात प्रभारी निरीक्षक बदले, महिला उप निरीक्षक को मिर्जापुर थाने की कमान
Shahjahanpur News: अंडर-16 शाहजहांपुर क्रिकेट टीम घोषित, नीतीश कुशवाहा बने कप्तान
Shahjahanpur News: वायरल आतंकी हमले का वीडियो भ्रामक, शाहजहांपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा