Advertisment

दिल्ली मजदूरी करने जा रहे सीतापुर के युवक का बहगुल नदी में मिला शव, सिम से हुई पहचान

सीतापुर निवासी 20 वर्षीय युवक का शव शाहजहांपुर की बहगुल नदी में मिला। पांच दिन पूर्व दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे। जेब से मिले मोबाइल से पहचान हुई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।

author-image
Ambrish Nayak
6134050598723636723

Photograph:

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। पांच दिन पूर्व दिल्ली जाने के लिए घर से निकले सीतापुर के इसौली गांव निवासी युवक का शव रविवार शाम बहगुल नदी में उतराता मिला। पुलिस ने जेब से मिले मोबाइल के सहारे उसकी पहचान की। परिजनों को खबर मिली तो पोस्टमार्टम हाउस में कोहराम मच गया।

बहगुल नदी में उतराता मिला शव

रविवार शाम जैतीपुर थाना क्षेत्र के मगनपुर के पास ग्रामीणों ने नदी में उतराता शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। तलाशी के दौरान जेब से एक खराब मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने सिम निकालकर दूसरे मोबाइल में डाली और एक नंबर मिलाया तो कॉल शत्रुघ्न के तहेरे भाई ने रिसीव की।

रक्षाबंधन पर आया था गांव

20 वर्षीय शत्रुघ्न दिल्ली में मजदूरी करता था। रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने गांव आया था। छोटे भाई मिश्रीलाल ने बताया कि 13 अगस्त को वह दिल्ली जाने के लिए निकला था। सीतापुर स्टेशन से उसने ट्रेन के लेट होने की सूचना दी थी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे और खैराबाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

दर रात शाहजहांपुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन शव देखते ही बिलख पड़े। अविवाहित शत्रुघ्न की मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस का मानना है कि शत्रुघ्न ट्रेन से गिरकर बहगुल नदी में आ गिरा होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें:-


Advertisment
Advertisment