/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/6134050598723636723-2025-08-19-17-05-02.jpg)
Photograph:
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। पांच दिन पूर्व दिल्ली जाने के लिए घर से निकले सीतापुर के इसौली गांव निवासी युवक का शव रविवार शाम बहगुल नदी में उतराता मिला। पुलिस ने जेब से मिले मोबाइल के सहारे उसकी पहचान की। परिजनों को खबर मिली तो पोस्टमार्टम हाउस में कोहराम मच गया।
बहगुल नदी में उतराता मिला शव
रविवार शाम जैतीपुर थाना क्षेत्र के मगनपुर के पास ग्रामीणों ने नदी में उतराता शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। तलाशी के दौरान जेब से एक खराब मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने सिम निकालकर दूसरे मोबाइल में डाली और एक नंबर मिलाया तो कॉल शत्रुघ्न के तहेरे भाई ने रिसीव की।
रक्षाबंधन पर आया था गांव
20 वर्षीय शत्रुघ्न दिल्ली में मजदूरी करता था। रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने गांव आया था। छोटे भाई मिश्रीलाल ने बताया कि 13 अगस्त को वह दिल्ली जाने के लिए निकला था। सीतापुर स्टेशन से उसने ट्रेन के लेट होने की सूचना दी थी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे और खैराबाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।