Advertisment

Shahjahanpur News : शारदा नहर की पटरी पर अज्ञात महिला का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

रविवार को शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में शारदा नहर मुख ब्रांच की पूर्वी पटरी पर स्थित खिरिया माइनर के कुलावे के पास अज्ञात महिला का मिला शव देखकर मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई।

author-image
Harsh Yadav
थाना कटरा

थाना कटरा Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में शारदा नहर मुख ब्रांच की पूर्वी पटरी पर स्थित खिरिया माइनर के कुलावे के पास अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव देखकर मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। माइनर के कुलावे पर काम कर रहे ठेकेदार गौरव सिंह, राजमिस्त्री नेतराराम और अन्य लेबर शव को देखकर काम छोड़कर वहां से चले गए।सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल, क्राइम इंस्पेक्टर हरिकेश सिंह व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें:- पानी का संकटः शाहजहांपुर के गांवों में हैंडपंप खराब, पानी का संकट

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर न्यूज: मुश्किलें सुलझाने के लिए शाहजहांपुर में लगी "हल अदालत"

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मौके पर पहुंची सीओ तिलहर ज्योति यादव ने थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फोरेंसिक टीम ने महिला के शव के पास से फिंगरप्रिंट लेकर साक्ष्य जुटाए। इस्लामनगर निवासी फहीम की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात महिला के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

Advertisment

सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ें:- Young Bharat पर मिलेगी शाहजहांपुर की हर खबर, उठेंगे जनसरोकार के मुद्दे, वित्त मंत्री ने किया कार्यालय का शुभारंभ

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, पुलिस लाइन बनी जब्त वाहनों की एकमात्र जगह

Advertisment
Advertisment