/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/ddd-2025-09-24-15-36-46.jpeg)
गोदाम में रखी डीएपी : (सूचना विभाग)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः खाद्यान्न उत्पादन में प्रदेश में अव्वल शाहजहांपुर पर सरकार मेहरबान है। यहां के लिए डीएपी की एक और रैक मिल गई है। बुधवार को 2756 मीट्रिक टन उर्वरक मिलने से अब 9200 मीट्रिक टन का स्टॉक उपलब्ध हो गया है।
इफको से मिली मिली खाद
आगामी रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए जिले को एक रैक इफको डीएपी की आपूर्ति मिली है। इस रैक से 2756 मीट्रिक टन उर्वरक प्राप्त हुआ है। वहीं, पीसीएस बफर गोदाम में लगभग 6500 मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक पहले से मौजूद है। इस प्रकार जिले में कुल 9200 मीट्रिक टन का स्टॉक उपलब्ध हो गया है।
आलू बहुल्य क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी के निर्देशन पर सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों तक यह उर्वरक पहुँचाया जा रहा है। शाहजहाँपुर की 115 बी-पैक्स समितियों पर पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है। किसानों को उनकी मांग के अनुसार यह खाद शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर दिया जाएगा।
इन समितियों को भेजी जाएगी खाद
डीएपी का आवंटन कुरिया कलां, रोतापुर कला, नारायणपुर विक्रमपुर, नरौठा हंसराम, लालपुर, चांदपुर, हरिहरपुर प्रतापपुर, पुनौती खुर्द, बाजपुर कुमरखा, अकबरिया, रामपुर उत्तरी, गुरूगवां, ठींगरी, सूरजपुर, गोविंदपुर, गढ़िया रंगीन, डभौरा सिमरा, राजनपुर, समधाना बतलाइया, रूजवारी, ढकिया रघा, लाखोह, चांदापुर, ढाका उधरनपुर, पिंगरी पिंगरा, मौजपुर, निगोही, अंडखेड़ा, हटा दलेलपुर, पकड़िया हकीम, बड़ागांव, सुंदरपुर जमुनिया, ददूरी, भावलखेड़ा, कनेंग, सेहरा माऊ दक्षिणी, पैना बुजुर्ग, बरी खास, लश्करपुर, बनगांव, कोटाबारी, बिलंदपुर, नगरिया प्रयागपुर, रामपुर तहरपुर, कुतुआपुर, रखिया बुजुर्ग और संघ सिधौली समेत अनेक समितियों पर किया जा रहा है।
यह भी पढें
शाहजहांपुर न्यूज : अनुशासन है प्रगति की कुंजी, डोरेमॉन्स स्कूल का नया शैक्षणिक विजन