Advertisment

Rampur News: जनपद में 13819 मी.टन यूरिया, 3400 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक एवं 6645 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध

जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जनपद में 13819 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक, 3400 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक एवं 6645 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। 

author-image
Akhilesh Sharma
83212780-a47f-4631-ad62-cb69bb04fa4f

रामपुर में उतरती खाद की रैक का निरीक्षण करते जिला कृषि अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जनपद में 13819 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक, 3400 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक एवं 6645 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। 
इसके अतिरिक्त निजी क्षेत्र में 785 मीट्रिक टन एनपीके प्राप्त हो गयी है, जिसमें से 230 मी. टन सहकारिता क्षेत्र में और अवशेष निजी क्षेत्र में आपूर्तित कराया जा रहा है। साथ ही अगले सप्ताह जनपद को फास्फेटिक की रैक प्राप्त हो जाएगी। 
उन्होंने बताया कि वर्तमान में रबी फसलों की बुबाई के दृष्टिगत जनपद में पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है। जनपद में किसी भी स्तर पर फास्फेटिक उर्वरक की कोई कमी नहीं है। 
उन्होंने कृषकों से अपील की है कि उर्वरक का क्रय निर्धारित मूल्य पर और अपनी जोतबही के अनुसार ही करें। यदि कोई विक्रेता उर्वरक की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक पर करता है या उर्वरक के साथ किसी अन्य उत्पाद की टैगिंग करता है तो कृषक कृषि विभाग के कण्ट्रोल रूम नं. 9258234416 एवं 9458846182 पर किसी भी कार्य दिवस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत की तत्काल जांच करते हुए दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रम्पुरा-शाहबाद-सैफनी मार्ग पर चलाया गया चेकिंग अभियान, दो बसें व छह खनन के वाहनों पर कार्रवाई

Rampur News: अपंजीकृत देव हॉस्पिटल को सील, स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी और अवैध अस्पतालों पर कसा शिकंजा

Rampur News: बिना डॉक्टर के संचालित दो डायग्नोस्टिक सेंटर सील

Rampur News: आईआईए ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर किया थैंक यू मोदी कार्यक्रम

Rampur News: हाईकोर्ट से जमानत तो मिल गई, लेकिन अभी जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे आजम खां, शत्रु संपत्ति के अभिलेख खुर्द-बुर्द करने में फंसे

Rampur News: आवास विकास की योजना-4 की जमीन का चिन्हांकन पूरा, जल्द तैयार होगा ले-आउट, शहर में आकार लेगी चौथी टाउनशिप

Advertisment
Advertisment