Advertisment

ओसीएफ रामलीला मैदान में आरंभ हुई राम कथा, ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से गूंजा पंडाल

ओसीएफ रामलीला मैदान में पंडित विजय कौशल महाराज ने राम कथा का शुभारंभ कराया। आयोजकों ने टीका लगाकर स्वागत किया। कथा के दौरान राम नाम संकीर्तन से पंडाल भक्तिभाव से सराबोर हो उठा। महिलाओं ने भी महाराज का अभिनंदन किया।

author-image
maharaj singh
ओसीएफ मैदान में राम कथा का शुभारंभ, जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा वातावरण

ओसीएफ मैदान में राम कथा का शुभारंभ, जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा वातावरण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। ओसीएफ रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित श्रीराम कथा का विधिवत शुभारंभ कथा व्यास पंडित विजय कौशल महाराज ने पूजा-अर्चना के साथ किया। कथा आरंभ होते ही पंडाल प्रभु श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा और श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल नजर आया।

पूजा-अर्चना के साथ हुआ श्रीराम कथा का शुभारंभ :

ओसीएफ रामलीला मैदान में राम कथा आरंभ, पंडाल गूंजा ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से
ओसीएफ रामलीला मैदान में राम कथा आरंभ, पंडाल गूंजा ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

आयोजक मंडल की ओर से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, राजेश अवस्थी, पाठक एवं अजय शर्मा ने पंडित विजय कौशल महाराज का रोली-अक्षत से टीका लगाकर स्वागत और अभिनंदन किया। इसके साथ ही सेवा भारती की सोनिया राठौर सहित महिलाओं द्वारा भी महाराज का सम्मान किया गया।

आयोजकों ने पंडित विजय कौशल महाराज का किया सम्मान :

कथा व्यास पंडित विजय कौशल महाराज ने राम कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलयुग में प्रभु नाम संकीर्तन ही मनुष्य को भवसागर से पार लगाने वाला साधन है। जो व्यक्ति श्रद्धा से राम नाम का उच्चारण करता है वह जीवन के क्लेश, तनाव और अवसाद से मुक्ति पाकर आत्मिक शांति प्राप्त करता है।

Advertisment

राम नाम संकीर्तन से गूंज उठा रामलीला मैदान :

राम नाम संकीर्तन से गूंज उठा रामलीला मैदान
ओसीएफ रामलीला मैदान में राम कथा का शुभारंभ में सभी कर्मचारी रहे मौजूद Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

संगीत की सुरमयी लहरियों के साथ जैसे ही पंडित विजय कौशल महाराज ने प्रभु श्रीराम के गुणगान की धारा बहाई, श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबकर झूम उठे। कई भक्त भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगे और वातावरण पूर्णतः भक्ति रस से सराबोर हो गया।

भक्ति और मर्यादा में उमड़ी भीड़ :

कथा के प्रथम दिवस में राम नाम संकीर्तन, भक्ति और मर्यादा के महत्व को विस्तार से समझाया गया। आगामी दिनों में भी कथा प्रवाह जारी रहेगा, जिसमें भक्तों की बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना है।

Advertisment

यह भी पढ़ें 

भगवान झूलेलाल जी के अपमानजनक बयान पर सिंधी समाज में रोष, शाहजहांपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जताया विरोध

शाहजहांपुर में नाहिल झील फिर पायेगी अपना पुराना रूप, डीएम ने किया निरीक्षण, पर्यटन विकास और गौ अभ्यारण की बनेगी नई पहचान

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना 10 नवंबर को आएंगे, जनसुनवाई में लोग रख सकेंगे अपनी समस्याएं

Advertisment

vande bharat - फूलों से सजी वंदे भारत ने छुआ शाहजहांपुर का मन: बच्चों संग यात्रियों ने किया यादगार सफर, हर स्टेशन पर गूंजे जयघोष

Advertisment
Advertisment