/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/welcome-with-the-reception-of-pandit-vijay-kaushal-maharaj-2025-11-09-08-59-32.jpeg)
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर कथाव्यास पंडित विजय कौशल महाराज की अगवानी करते डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर, राजेश अवस्थी, असित पाठक आदि Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। ओसीएफ रामलीला मैदान रामकथा की अमृत वर्षा के लिए तैयार हो चुका है। शनिवार को कलश यात्रा के कथा मंच के समक्ष सभी कलश स्थापित कर दिए गए। रामकथा से व्यथा दूर करने के लिए हरिद्वार से पंडित विजय कौशल महाराज भी यहां पधार चुके हैं। प्रातः सवा पांच बजे रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आयोजक मंडल के सदस्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, राजेश अवस्थी, अजय शर्मा, असित पाठक ने अगवानी कर स्वागत किया।
आवास पर पारंपरिक सम्मान
रेलवे स्टेशन से पंडित विजय कौशल महाराज सेठ एन्क्लेव पहुंचे, जहां डीपीएस राठौर के परिवार की ओर से पांरपरिक रूप से पांव पखारकर और मंगल विधि अनुसार स्वागत हुआ। इस दौरान सेवा भारती की सोनिया सिंह राठौर समेत आयोजक मंडल की महिलाएं मौजूद रही।
आज दोपहर 2 बजे से कथा प्रारंभ
रामकथा का शुभारंभ रविवार अपराह्न 2 बजे ओसीएफ रामलीला मैदान में होगा। मैदान में विशाल पंडाल, शीतल जल, बैठक व्यवस्था और प्रसाद की तैयारी पूरी कर ली गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
पांच माह से बह रही भक्ति की भागीरथी, अब संगम में स्नान
श्रावण मास में शिव पुराण कथा के साथ महानगर में भक्ति की भागीरथी का प्रवाह शुरु हुआ। अश्विन माह में खिरनी बाग व ओसीएफ मैदान में रामलीला का आयोजन किा गया। कार्तिक में कृष्णानगर की प्रभात फेरी निकाली गई। अब अगहन माह में रामकथा आयोजन से शहर का वातावरण पिछले कई सप्ताहों से भक्ति रंग में रंगा हुआ है। श्रद्धालुओं में इस कथा को लेकर विशेष उत्साह है।
विशिष्ट अतिथि होंगे उपस्थित
आयोजन में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, सांसद अरुण सागर, मिथलेश कुमार, विधायक अरविंद सिंह, सलोना कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, महापौर अर्चना वर्मा, समेत कई अन्य विधायक तथा नगर निगम पार्षद, जिला सहकारी बैंक के निदेशक शामिल होंगे।
कथा का संदेश
कथाव्यास पंडित विजय कौशल महाराज के प्रवचन तनाव, अवसाद, मानसिक पीड़ा दूर करने व शांति-आनंद का मार्ग बताते हैं। मान्यता है कि रामकथा श्रवण से पाप नाश होता है और जीवन में संतुलन व उल्लास आता है।
शनिवार को भव्य कलश यात्रा में उमड़ा भक्तिभाव, थिरकी आस्था
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/kalash-yatra-2025-11-09-09-00-58.jpeg)
शाहजहांपुर। ओसीएफ रामलीला मैदान में होने वाली रामकथा से पूर्व शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा बाबा विश्वनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार चौराहा, गोविंदगंज, कचहरी, रेलवे फ्लाईओवर, इमली रोड से होते हुए ओसीएफ रामलीला मैदान स्थित कथा स्थल पर पहुंची। यात्रा मार्ग में जगह-जगह फूलवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस व प्रशासन मुस्तैद रहा।
कथा स्थल पर पहुंचने के बाद कलशों की वैदिक स्थापना आचार्य अंकुर शुक्ला व ब्रजराज दास की ओर से मंत्रोच्चार के बीच कराई गई। आचार्य मंडल ने कहा कि कलश यात्रा रामकथा की पवित्रता, शुचिता और आस्था का प्रतीक है। यह यात्रा लोक कल्याण और सदाचार के भाव को पुष्ट करती है।
महिलाओं ने सिर पर धारण किया कलश
यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर सहभागिता की, जिससे शोभा और अधिक भव्य दिखाई दी। महिला मंडल में अमृत वर्षा, अमृता बीमा, मधु, डिंपल, किरण, छाया, जेदिना, हिमांशु रानी, अंशी, मोहिनी, क्षमता, स्वामी, गुनगुन, नीलम, करिश्मा, नेहा, बिंदु, शांति, अरुण, सुधा, गीता सहित अनेक महिलाएं शामिल रहीं।
अखंड सौभाग्य का सूचक है सिर पर कलश
सेवा भारती की सोनिया राठौर ने कहा कि बहनों ने अखंड सौभाग्य और परिवार की मंगलकामना के साथ भगवान विश्वनाथ से श्रीराम तक की इस शुभ यात्रा को पूर्ण किया। प्रज्ञा पाठक ने जय श्रीराम के जयघोष के बीच सभी सौभाग्यवती महिलाओं का आभार जताया। कलश शोभायात्रा में डीपीएस राठौर, राजेश अवस्थी, सौरभ सोमवंशी, गोविंद मिश्रा, राजीव अवस्थी, अजय शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us