Advertisment

शाहजहांपुर में स्काउट-गाइड तृतीय सोपान शिविर, बेटियों ने दिखाया हुनर, नारी सशक्तिकरण की बनी मिसाल

स्काउट गाइड की ओर से रोटी गोदाम स्कूल में तृतीय सोपान जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने ध्वज शिष्टाचार के साथ किया। इस दौरान स्कूल गाइड ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

author-image
Narendra Yadav
स्काउट गाइड शिविर में शारीरिक प्रदर्शन करती छात्राएं

स्काउट गाइड शिविर में शारीरिक प्रदर्शन करती छात्राएं Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड के जनक पंडित श्रीराम वाजपेयी की जन्मस्थली पर सोमवार को जिला स्काउट गाइड शिविर के तृतीय सोपान का आयोजन किया गया। उद्घाटन  किया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने ध्वज शिष्टाचार के साथ।

शारीरिक प्रदर्शन से मन मोहा

स्काउट गाइड शिविर में शारीरिक प्रदर्शन करती छात्राएं
स्काउट गाइड शिविर में शारीरिक प्रदर्शन करती छात्राएं Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

  पंडित श्रीराम वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व नमन के साथ संचालित शिविर में  निकहत परवीन (जिला स्काउट मास्टर, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर) एवं दपिंदर कौर (जिला गाइड कैप्टन) ने शारीरिक प्रदर्शन कराया। विकासखंड सिधौली, भांवलखेड़ा, ददरौल, जलालाबाद, मिर्जापुर कलां, तिलहर, नगर शाहजहांपुर सहित विभिन्न ब्लॉकों की स्काउट-गाइड टीमों ने प्रतिभाग किया। शिविर में स्काउट-गाइड्स को प्रार्थना, झंडा गीत, बीपी की गांठें, बंधन, बाएं हाथ से अभिवादन, स्काउट-गाइड इतिहास और व्यवहारिक जीवन मूल्यों की जानकारी दी गई।
विशेष रूप से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की वार्डन एवं शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी ने इस शिविर को नारी सशक्तिकरण का प्रतीक बना दिया।

इनका रहा सहयोग

कार्यक्रम में अमित त्रिपाठी, विजयकांत, विजयपाल, अंकित, नीरज वर्मा, रामप्रताप, गजाला परवीन, धूप शर्मा, अर्चना गौतम, कमलेश, नीतू सिंह, सरला वंदना शर्मा सहित कई स्काउट-गाइड प्रशिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने कहा कि स्काउट-गाइड गतिविधियां न केवल अनुशासन सिखाती हैं बल्कि समाज में शिक्षित, आत्मनिर्भर और संवेदनशील नागरिक तैयार करती हैं। विशेष रूप से बेटियां आज हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं, यही सच्चा सशक्तिकरण है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Advertisment

यह भी पढें

शख्सियतः हरिवंश राय बच्चन के शिष्य, शाहजहांपुर के राम प्रताप सिंह कुशवाहा, 95 की उम्र में भी हिंदी के लिए समर्पित

हिंदुत्व माने मानवता की सेवा और जीवन जीने की कला, शाहजहांपुर में बोले युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह

भारत स्काउट गाइड के जनक पंडित श्रीराम वाजपेयी के जन्मोत्सव पर उनकी जन्मस्थली में, नगर आयुक्त ने कही ये बडी बात

Advertisment

भारत स्काउट गाइड जनक की जयंती पर विशेष: अखबार की पुडिया से ढूंढ निकाला सेवा, समर्पण और अनुशासन का मंत्र’ विकसित किया राष्ट्रभक्ति का तंत्र

Advertisment
Advertisment