Advertisment

Shahjahanpur News: विधवा को घर से निकालने और उत्पीड़न के मामले में देवर और नन्दोई पर FIR

शाहजहांपुर। दहेज़ लोभियों ने विधवा विवाहिता को मारपीट करके घर से निकाला। पुलिस ने विधवा विवाहिता के देवर एवँ नन्दोई के खिलाफ छेड़छाड़ एवँ दहेज़ उत्पीड़न की रिपोर्ट लिख कर जाँच शुरू कर दी।

author-image
Harsh Yadav
विधवा को घर से निकालने और उत्पीड़न के मामले

Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के  मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला को दहेज के लोभियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने विधवा के देवर और नन्दोई के खिलाफ छेड़छाड़ और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती की शादी चार साल पहले बरेली के भमौरा निवासी आकाश पुत्र भगवानदास से हुई थी। शादी में मायके पक्ष ने काफी दान-दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल में महिला को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। दुर्भाग्यवश, पति आकाश की बीमारी के चलते 23 अगस्त 2024 को मृत्यु हो गई। पति की मौत के बाद ससुराल वालों का अत्याचार और बढ़ गया और विधवा का मानसिक व शारीरिक शोषण किया जाने लगा।


पीड़िता ने बताया कि उसकी सास मीना (पत्नी भगवान दास), चचिया ससुर राजू और नरवीर, देवर शिवम, और थाना फरीदपुर के ग्राम खनपुरा निवासी नन्दोई बालकराम दहेज के लिए उस पर अत्यधिक अत्याचार कर रहे थे। पीड़िता का आरोप है कि देवर शिवम और नन्दोई बालकराम ने बुरी नीयत से उसे पकड़कर जबरदस्ती छेड़छाड़ भी की।छेड़छाड़ का विरोध करने पर 18 सितंबर 2024 को विधवा को उसके छह माह के बेटे मोनू और एक साल के बेटे देव के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इसके बाद विधवा अपने मायके से कटरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई, लेकिन पुलिस ने जांच-पड़ताल का बहाना बनाकर उसे टरका दिया।आखिरकार, पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद बीती रात पुलिस ने विधवा की शिकायत पर उसके देवर शिवम और नन्दोई बालकराम के खिलाफ छेड़छाड़ और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर न्यूज: प्राइवेट एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एंबुलेंस चालक फरार

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में नाबालिग से दरिंदगी, चौराहे से दबोचा गया आरोपी दुर्वेेश, न्यायिक हिरासत में

Advertisment

शाहजहांपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, दोपहर में झमाझम बारिश से मिली राहत

Crime News : एडीजी के बेटे की पुलिस से झड़प पर अमिताभ ठाकुर ने मांगी निष्पक्ष जांच

Advertisment
Advertisment