Advertisment

विकसित और सुरक्षित बना प्रदेश सामूहिक विवाह की दूनी हुई धनरास: मंत्री जेपीएस राठौर

शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर मंत्री जेपीएस राठौर ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, ट्राई साइकिल, टैबलेट व अन्य सहायता वितरित की।

author-image
Ambrish Nayak
तीन दिवसीय सेवा

कृषि विभाग Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह, शाहजहांपुर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता वितरित की और सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें :अधिवेशन :शाहजहांपुर में जिला सहकारी बैंक की 86वीं वार्षिक बैठक, मंत्री जेपी राठौर बोले- नो चेक, नो ड्राफ्ट, सीधे RTGS

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि JPS राठोर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कृषि विभाग की ओर से नैनो डीएपी छिड़काव हेतु ड्रोन और ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाबी वितरित की गई। दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा मिट्टी गूथने की मशीन और मोटराइज्ड पॉपकॉर्न मशीन वितरित की गई।

Advertisment

इसके अलावा, जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने पुरस्कार राशि के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए, बेसिक शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बांटे गए। प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। महिला कल्याण विभाग द्वारा बाल सेवा योजना के तहत लैपटॉप और कन्या सुमंगला योजना के प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें:अधिवेशन :शाहजहांपुर में जिला सहकारी बैंक की 86वीं वार्षिक बैठक, मंत्री जेपी राठौर बोले- नो चेक, नो ड्राफ्ट, सीधे RTGS

मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब विकसित और सुरक्षित प्रदेश बन चुका है। पहले प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने अपराधियों और माफियाओं पर कठोर कार्रवाई कर प्रदेश को सुशासन की ओर अग्रसर किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अब सहायता राशि ₹1,00,000 कर दी गई है, जिससे गरीब परिवारों को बड़ा लाभ मिलेगा।

Advertisment

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि

कार्यक्रम का संचालन इंदू अजनबी द्वारा किया गया और अंत में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, एमएलसी डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता, विधायक हरि प्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय कुमार, बीएसए दिव्या गुप्ता आदि  सहित कई अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:POLITICS : शाहजहांपुर सांसद अरुण सागर को बड़ी जिम्मेदारी, बने पेट्रोलियम मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य

Advertisment

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर शाहजहांपुर में त्रिदिवसीय विकास महोत्सव

Advertisment
Advertisment