/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/6156516975648559140-2025-08-26-18-37-54.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला अपने मृत शिशु का शव गोद में लेकर परिजनों संग पहुंच गई। महिला का आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान महिला सिपाही ने उसे धक्का दिया, जिससे गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई।
पति बोला - पत्नी मरते मरते बची
महिला ने रोते हुए कहा कि गर्भावस्था के दौरान झटका लगने से उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। न्याय की गुहार लगाने के लिए वह मंगलवार को शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान महिला का पति भी मौजूद रहा। उसने कहा मेरी पत्नी तो मरते-मरते बची है। जिन्होंने हमारे साथ गलत किया, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज भेजा
घटना की जानकारी पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला की स्थिति को देखते हुए तत्काल उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजवाया। अधिकारियों ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें:
ऑनलाइन ठगी के शिकार युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, स्वजन बोले- आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
Accident : सांड से टकराकर बाइक सवार महिला की मौत, पति गंभीर
Accident: डीसीएम से टकराई तेज रफ्तार कार, कोचिंग संचालक व छात्र की मौत, तीसरा युवक गंभीर