Advertisment

युवक ने बाइक खड़ी कर टंकी पर लिखा फोन नंबर, फिर पुल से कूदकर नदी में लगा दी छलांग

शाहजहांपुर में खन्नौत नदी पुल से सोमवार दोपहर एक युवक ने छलांग लगा दी। कूदने से पहले उसने पुल पर बाइक खड़ी कर पेट्रोल टंकी पर अपना फोन नंबर लिख दिया। पुलिस ने स्वजनों को सूचना दी।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
6195123788132239205

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में बाढ़ से उफनाई खन्नौत नदी सोमवार को एक और हादसे की गवाह बनी। दोपहर करीब 12:30 बजे दुर्गा इंक्लेव कॉलोनी निवासी एक युवक बाइक से लोधीपुर स्थित खन्नौत नदी पुल पर पहुंचा। उसने पुल पर बाइक खड़ी की और पेट्रोल टंकी पर अपना फोन नंबर लिख दिया। इसके बाद वह रेलिंग पर चढ़कर नीचे छलांग लगा दी। 

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

पुल की रेलिंग पर जाल लगाने का काम चल रहा है। जिस स्थान पर अभी जाल नहीं लगा, वहां से युवक नीचे कूद गया। उसे कूदते देखकर लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने टंकी पर लिखे फोन नंबर पर संपर्क किया। युवक दुर्गा इंक्लेव कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है। सूचना पाकर स्वजन मौके पर पहुंच गए

गौरतलब है कि बाढ़ के दौरान खन्नौत और गर्रा नदियां कई लोगों की जिंदगी लील चुकी हैं। हाल ही में गर्रा नदी पुल से दो चचेरी-तहेरी बहनों ने छलांग लगा दी थी। इसी तरह खन्नौत नदी के पक्का पुल से एक सब्जी विक्रेता ने भी नदी में कूदकर जान दे दी थी। लोधीपुर पुल से हुई इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

फॉलोअर बढ़ाने की होड़ में रील बनी जानलेवा, दूसरे दिन भी लापता युवकों का पता नही, तलाश जारी

गर्रा नदी के पुल से दो युवतियों ने लगाई छलांग, तेज बहाव में लापता, दूसरे दिन भी तलाश जारी

Advertisment

शाहजहांपुर में बाढ़ का कहर, 117 गांव डूबे, हजारों लोग प्रभावित, 38 लाख कीमत की उगी फसल बर्बाद, मंत्री ने दौरा कर दिलाया मुआवजे का भरोसा

Advertisment
Advertisment