शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता। शाहजहांपुर। जिले में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन और राजस्व से जुड़े विवादों की सामने आ रही हैं। सोमवार को सदर तहसील में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 40 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से केवल आठ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि बाकी मामलों में पीड़ितों को बार-बार अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।इन शिकायतों में से 21 जमीन और राजस्व से संबंधित थीं, जो बताती हैं कि इस क्षेत्र में समस्याएं सबसे ज्यादा हैं। शिकायतकर्ता पहले भी कई बार अपनी शिकायतें दर्ज करा चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं मिलने के कारण वे अब भी परेशान हैं।
समाधान दिवस के दौरान विकास विभाग की चार, चकबंदी विभाग की एक, पुलिस विभाग की आठ, जल निगम की एक, बैंक से संबंधित दो, और दिव्यांगजन अधिकारी से जुड़ी एक शिकायत दर्ज हुई।डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधान त्वरित और प्रभावी ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि न सिर्फ मामलों का निस्तारण होना चाहिए, बल्कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि भी जरूरी है। डीएम ने यह भी कहा कि हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और आवश्यक कार्रवाई में कोई लापरवाही न हो।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अधिकारियों द्वारा पुराने मामलों पर ध्यान देकर सख्ती से कार्रवाई की जाए, तो शिकायतों की संख्या में काफी कमी आ सकती है। समाधान दिवस को सिर्फ औपचारिकता बनाकर न रखा जाए, बल्कि यह एक प्रभावी मंच बने जिससे आम जनता को वास्तविक राहत मिल सके।
यह भी पढ़ेंः-
पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह आजः शाहजहांपुर में "बीज गुल्लक" बनाने की कसम खिलाकर जाएंगे "ग्रीन मैन आफ इंडिया" विजय पाल बघेल
शाहजहांपुर के तीन खिलाड़ियों का अंडर-16 में चयन, बरेली मंडल टीम में बनाई जगह
जानिए, शाहजहांपुर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत कारीगरों को कैसे मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण
शाहजहांपुर में अवैध तमंचा के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार, छह मुकदमों में नामजद