/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/imgonline-com-ua-twotoone-kb7dx0c2iuy9upkz-2025-08-07-12-21-21.jpg)
मृतक की फाइल फोटो । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। एक दुखद हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई जब वे ट्रैक्टर-ट्रॉली से जलाभिषेक के लिए जाते समय हाईटेंशन लाइन से संपर्क में आ गए। यह घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे गाँव कुंडरिया में श्रीपाल जाटव के घर के पास हुई। डीजे की वजह से ट्रैक्टर पर करंट आ गया, जिससे जसवीर (15), रामबरन का पुत्र, ट्रैक्टर से गिर गया और उसकी मौत हो गई। साथ ही ट्रैक्टर चालक सुखवीर गिरि भी करंट के झटके से गिरकर ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी भी मौत हो गई।
इस हादसे में नौ अन्य लोग भी घायल हुए जिनमें रामानंद, अतुल, प्रदीप, अमन, आकाश, अंकुर, अंकुल, किशन और अन्य शामिल हैं। सभी घायलों को बदायूं के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। नगर पंचायत अध्यक्ष हरेनारायण गुप्ता और पूर्व विधायक राजेश यादव ने मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। सुखवीर के परिवार में दुख की लहर है क्योंकि लगभग 20 साल पहले उनके पिता का निधन हो चुका था और सुखवीर ने छोटे उम्र से ही परिवार की जिम्मेदारी संभाली थी। उसकी पत्नी रजनी, मां नत्थो देवी और दो छोटे बच्चे आयुष और अनुराग गिरी शोक में डूबे हुए हैं। वहीं जसवीर के परिवार में भी मातम है, जहां उसकी मां रामदेवी और भाई-बहन गहरे शोक में हैं।
हादसे के कारण के बारे में बताते हुए एक्सईएन मुदित सोनकर ने कहा कि तार ढीले होने की सूचना नहीं दी गई थी। यह कांवड़ यात्रा का मार्ग नहीं था और डीजे की ऊंचाई भी 12 फुट से अधिक थी। अगर कोई सूचना देता तो तार को शटडाउन करवा दिया जाता और इस हादसे को रोका जा सकता था।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: प्राचार्य आर.के. आजाद को मिला साहित्य रत्न सम्मान
Shahjahanpur News: रेडक्रॉस सोसाइटी ने वर्षा आपदा से प्रभावित जरूरतमंदों को बांटे तिरपाल