Advertisment

कांट कस्बे में दो पक्षों में हुई मारपीट तीन गंभीर रूप से घायल निजी अस्पताल के बाहर पुराने रंजिश में हुआ विवाद

शाहजहांपुर जनपद के थाना कांट के मोहल्ला सैयद वाडा में बुधवार शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

author-image
avnish kumar
Screenshot_2025-11-13-08-00-57-06_5600c4be318a3a39d7eb640dd568d217~2

कांट कस्बे में दो पक्ष में मारपीट

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता: शाहजहांपुर जनपद के थाना कांट के मोहल्ला सैयद वाडा में बुधवार शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

यह है पूरा मामला

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलो को अस्पताल भेजा यह घटना बुधवार शाम को कांट कस्बे के मोहल्ला सैयद वाडा के निजी अस्पताल के बाहर हुई थाना कांट क्षेत्र के ग्राम अरूआ खानपुर निवासी अजमल और उनके मंक्षले भाई और तीसरे भाई के साथ दवा लेने गए थे मोहल्ला मढैयया निवासी कललू और उनके बेटों ने पुरानी रंजिश के चलते अस्पताल के बाहर घेर लिया विवाद गाली गलौज से शुरू हुआ और जल्द ही लाठी डंडों के रूप में बदल गई लड़ाई अजमल और मंक्षले  व तीसरे भाई को लाठी ईंट लगने से गंभीर चोटें आई सूचना मिलने पर कांट इंस्पेक्टर राकेश कुमार मौर्य पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग किया इस दौरान आरोपी पक्ष फरार हो गए पुलिस ने तत्काल तीनों भाइयों को बाहन से अस्पताल भेजा कांट इंस्पेक्टर ने बताया घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनाथ कर दिया 

यहां भी पढ़ें 

शाहजहांपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अव्यवस्था उजागर, बीएसए दिव्या गुप्ता ने जताई नाराजगी, प्रभारी वार्डन व कर्मचारियों को नोटिस

शाहजहांपुर में दो करोड़ से अधिक का बकायेदार का राइस मिल और ईंट भट्टा सील, संपत्ति कुर्क

Advertisment

शाहजहांपुर में बुधवार को रहेंगे केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद व सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Lucknow News: यातायात नियमों की अनदेखी पर 3902 चालान, 21 वाहन किए गए सीज

Advertisment
Advertisment