/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/6197051090281810485-2025-09-09-16-45-46.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पंखा चलाने के लिए बोर्ड में प्लग लगाते समय करंट लगने से 40 वर्षीय रामऔतार की मौत हो गई। पिता को बचाने के लिए दौड़ी 15 वर्षीय बेटी किरन भी करंट की चपेट में आ गई और उसने भी मौके पर दम तोड़ दिया।
बचाने की कोशिश बनी मौत की वजह
मंगलवार को करीब 11 बजे रामऔतार पंखा चलाने के लिए बोर्ड में प्लग लगा रहे थे। तभी करंट की तेज चपेट में आकर वे तड़पने लगे। उनकी चीख सुनते ही बेटी किरन दौड़कर आई और पिता को खींचने की कोशिश की। हाथ लगाते ही करंट उसे भी लग गया। देखते ही देखते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्वजन पर टूटा दुखों का पहाड़
रामऔतार की पत्नी गुड्डी देवी की एक वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है। अब उनके दो बेटे अवधेश और अमरजीत अनाथ हो गए हैं। हादसे से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं और गांव में मातम पसर गया।
पुलिस ने शव को भेजे पोस्टमॉर्टम
सूचना मिलते ही निगोही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे की वजह बिजली के करंट से मौत सामने आई है। स्वजनों को ढांढस बंधाया गया है।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया किसान, मौके पर ही दर्दनाक मौत
पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर दादा-पोते की मौत, परिवार में मचा कोहराम