/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/chri-2025-08-07-12-26-12.jpg)
कमरे का ताला तोड़कर चोरी, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के तिलहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नितगंजा में रात एक चोरी की वारदात सामने आई है। घटना में हापुड़ जिले के गढ़ मुक्तेश्वर निवासी इरफान के कमरे का ताला तोड़कर चोर उनके बक्से से सोने-चांदी के जेवरात और करीब एक लाख रुपये नकद चुरा ले गए, इरफान ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शाम को अपनी ससुराल गए थे, जो कि उसी मोहल्ले में स्थित है। कमरे में ताला लगाकर वे घर से बाहर चले गए थे। सुबह लौटने पर जब उन्होंने कमरे का ताला टूटा हुआ देखा तो वह अंदर गए। वहां उन्होंने पाया कि बक्सा खुला था, लेकिन उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर और रुपये गायब थे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/cori-2025-08-07-12-27-01.jpg)
इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने इरफान को सूचित किया कि उनके कमरे का ताला तोड़ा गया है। इरफान ने तुरंत तिलहर थाना पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के मुताबिक इस मामले में फिलहाल न तो कोई लिखित तहरीर प्राप्त हुई है और न ही कोई रिपोर्ट दर्ज की गई है।पुलिस प्रशासन ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद मामले की गहन जांच की जाएगी। मामले में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि चोरी की वारदात का अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन वे इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/choro-2025-08-07-12-27-40.jpg)
यह घटना इलाके में दहशत का कारण बन गई है, खासकर क्योंकि चोरों ने एक ही रात में बड़ी चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत सूचना दें, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जा सके।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: प्राचार्य आर.के. आजाद को मिला साहित्य रत्न सम्मान
Shahjahanpur News: रेडक्रॉस सोसाइटी ने वर्षा आपदा से प्रभावित जरूरतमंदों को बांटे तिरपाल