Advertisment

Shahjahanpur News: गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालु की तांगे से टक्कर में मौत, पत्नी गंभीर घायल

शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालु की बाइक व तांगे की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में प्रतापनगर निवासी नेकपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मीरा गंभीर रूप से घायल हो गईं।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

मृतक नेकपाल का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के जलालाबाद क्षेत्र के सोमवार सुबह ढाई गांव के निकट उस समय हादसा हो गया जब गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालु की मोटरसाइकिल तांगे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला प्रतापनगर निवासी नेकपाल उम्र लगभग 45 वर्ष अपनी पत्नी मीरा के साथ पूर्णिमा स्नान हेतु गंगा नदी की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल ढाई गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक तांगे से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में नेकपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी मीरा गंभीर रूप से घायल हो गईं।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर भिजवाया जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नेकपाल मूल रूप से चित्रराऊ गांव के रहने वाले थे और जलालाबाद में "राजपूत स्टील वर्क्स" नाम से फर्नीचर की दुकान चलाते थे। नेकपाल के दो पुत्र हैं बड़ा बेटा मोहित और छोटा बेटा दीपेश दोनों दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे की खबर जैसे ही परिजनों और जानने वालों को मिली घर में कोहराम मच गया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके शुभचिंतकों और व्यापारिक साथियों में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तांगे चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर की गोशालाओं में भूख-प्यास से तड़प रहीं गोमाताएं, खुले में कुत्ते नोच रहे शव, कहां गए गो-भक्त ?

शाहजहांपुर एसपी ने सात प्रभारी निरीक्षक बदले, महिला उप निरीक्षक को मिर्जापुर थाने की कमान

Shahjahanpur News: 2.75 करोड़ की लागत से बनेगा बस अड्डा, जल्द रखी जाएगी नींव

Advertisment

Shahjahanpur News: वायरल आतंकी हमले का वीडियो भ्रामक, शाहजहांपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Advertisment
Advertisment