शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के अंतर्गत चौढेरा गांव में बीती रात अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने कई मकानों में सेंध लगाई और घरों का कीमती सामान चुरा ले गए। गांव में बिजली व्यवस्था रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक ठप हो गई, जो देर रात तक बाधित रही। इसी अंधेरे का लाभ उठाते हुए चोरों ने एक के बाद एक कई घरों को निशाना बनाया।घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह ग्रामीणों ने उठकर देखा कि उनके घरों का सामान बिखरा पड़ा है। इससे गांव में हड़कंप मच गया और लोग इकठ्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।चौढेरा गांव निवासी मंगूलाल के घर में चोर पीछे से सीढ़ियों के रास्ते घुसे और अलमारी से आभूषण, एक हजार रुपये नकद व कपड़े चुरा ले गए। चोरों ने सामान निकालने के बाद बक्से को पीछे खेत में फेंक दिया। पास ही रहने वाले विद्यासागर के घर में भी चोर घुसे। उन्होंने वहां से बक्सा उठाया और उसे खंगाल कर गांव के बाहर फेंक दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास स्थित मंदिर के आस-पास नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे रात के समय असामाजिक तत्वों की आवाजाही बनी रहती है। इससे चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देना उनके लिए आसान हो जाता है।घटना के बाद पूरे गांव में भय और नाराजगी का माहौल है। लोगों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और मंदिर के पास नशेड़ियों की गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है।पुलिस ने पीड़ितों की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पढ़ें:-
Meeting: शाहजहांपुर में अब महंगा होगा नक्शा पास कराना, विकास प्राधिकरण की बैठक में निर्धारित की गईं दरें
Shahjahanpur News: पंकज वर्मा आदर्श व्यापार मंडल में लगातार तीसरी बार प्रांतीय मंत्री बने, शाहजहांपुर जिलाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में सड़क हादसे में घायल हाईस्कूल छात्र की मौत, दिल्ली ले जाते समय तोड़ा दम
शाहजहांपुर में 24 मई को होगा 'गीता ज्ञानी' चयन, विद्यालय से लेकर जनपद स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएं,