Advertisment

Shahjahanpur News : अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन दोस्त घायल, एक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)। नेशनल हाईवे पर बीती रात एक दर्दनाक हादसे में तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। मदनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नहरोसा निवासी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई,

author-image
Harsh Yadav
हादसे में तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल

हादसे में तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)वाईबीएनसंवाददाता 

जनपद मेनेशनल हाईवे पर बीती रात एक दर्दनाक हादसे में तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। मदनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नहरोसा निवासी उर्वेश कुमार सिंह (20 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। यह हादसा सिउरा मोड़ के पास हुआ, जहां तीनों दोस्त अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार हो गए।जानकारी के अनुसार, ग्राम कृष्ण गौटिया निवासी सौरभ सिंह के बड़े भाई की शादी फरीदपुर में थी। उसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए सौरभ सिंह, उनके गांव के दोस्त प्रांशु और ग्राम नहरोसा निवासी उर्वेश कुमार सिंह पुत्र वीरपाल सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर फरीदपुर जा रहे थे। रात करीब 8:30 बजे जब वे सिउरा मोड़ के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर रूप से घायल उर्वेश कुमार सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उर्वेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। परिजन बिलखते हुए अस्पताल पहुंचे।थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल ने बताया कि हादसे में मारे गए युवक उर्वेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।इस हादसे ने न केवल तीन परिवारों को हिला दिया, बल्कि हाईवे पर यातायात सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर रात के समय गश्त बढ़ाई जाए और अज्ञात वाहन चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाए।

यह भी पढ़ें:-

Sweetness: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की वादियों तक पहुंचा शाहजहांपुर के खरबूज का स्वाद

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

Advertisment

NEET Exam 2025: शाहजहांपुर में आज 6 केंद्रों पर 2992 परीक्षार्थी लिखेंगे अपने भविष्य की तकदीर

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, मवेशी भगाने पर हुआ था विवाद

सनसनीखेजः ...और मुगलसराय-बरेली एक्सप्रेस में यात्रा करती रही लाश, सहमे रहे यात्री

Advertisment

Accident: मदनापुर के पास ईको और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में छह लोगों की मौत, मृतकों में दो बरेली के निवासी

Advertisment
Advertisment