/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/1111-2025-09-08-17-48-47.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में सोमवार को करंट लगने से दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर घायल हो गए। हादसों के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और लोगों ने विद्युत निगम की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/111111-2025-09-08-18-04-53.webp)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/1111-2025-09-08-18-05-23.webp)
तिलौआ में दो युवकों की मौत
कलान क्षेत्र के बाराखुर्द गांव निवासी कमलदेव सिंह (38) रविवार की रात तिलौआ गांव में खेत की रखवाली कर रहे थे। सोमवार सुबह गांव के ही सत्यवीर (36) ने उनसे हैंडपंप ठीक कराने की बात कही। दोनों युवक सड़क किनारे लगे नल से सरिया निकालने लगे। सरिया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। करंट की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कमलदेव अविवाहित थे। सत्यवीर की मौत से उनकी पत्नी आरती, पुत्री प्रियंका और पुत्र अंशुल का रो-रोकर बुरा हाल है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/111-2025-09-08-18-07-07.webp)
डभौरा में मिक्सर मशीन से हादसा
उधर तिलहर क्षेत्र के रतूली गांव के सुरजीत कुमार ट्रैक्टर से मिक्सर मशीन लेकर गुलचंपा गांव जा रहे थे। ट्रैक्टर पर करीब 11 मजदूर भी सवार थे। डभौरा गांव के पास मशीन ऊपर से लटक रही हाईटेंशन लाइन से छू गई। अचानक मशीन और ट्रैक्टर करंट की चपेट में आ गए। तेज धमाके के साथ ट्रैक्टर के पहिए फट गए। रतूली गांव के 20 वर्षीय विमलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मजदूर जगदीश कुमार, सोनू मौर्य, अजय मौर्या, भगवान दास और राजीव मौर्य घायल हो गए।
विमलेश की मौत से घर में मातम छा गया। मां मोरकली, भाई बबलू व राजन और बहनें सुलोचना, मंजू, शकुंतला और राजेश्वरी का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों घटनाओं के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/11111-2025-09-08-18-02-50.webp)
निगम ने कहा जांच होगी
विद्युत निगम के उपखंड अभियंता कैलाश चंद्र ने बताया कि डभौरा गांव के पास हादसे की वजह मिक्सर मशीन की ऊंचाई रही। घटना की विभागीय जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Road Accident: हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को रौंदा, दोनों की मौत
Accident: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में दो की मौत, एक घायल