Advertisment

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल, स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल

शाहजहांपुर में सोमवार को दो अलग-अलग हादसों में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। कलान के तिलौआ गांव में दो युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए । वहीं तिलहर के डभौरा गांव के पास मिक्सर मशीन लाइन से टकराई, जिसमें एक युवक की मौत और पांच मजदूर घायल हो गए।

author-image
Ambrish Nayak
1111

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में सोमवार को करंट लगने से दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर घायल हो गए। हादसों के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और लोगों ने विद्युत निगम की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।

111111
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
1111
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

तिलौआ में दो युवकों की मौत

कलान क्षेत्र के बाराखुर्द गांव निवासी कमलदेव सिंह (38) रविवार की रात तिलौआ गांव में खेत की रखवाली कर रहे थे। सोमवार सुबह गांव के ही सत्यवीर (36) ने उनसे हैंडपंप ठीक कराने की बात कही। दोनों युवक सड़क किनारे लगे नल से सरिया निकालने लगे। सरिया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। करंट की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कमलदेव अविवाहित थे। सत्यवीर की मौत से उनकी पत्नी आरती, पुत्री प्रियंका और पुत्र अंशुल का रो-रोकर बुरा हाल है।

Advertisment
111
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

डभौरा में मिक्सर मशीन से हादसा

उधर तिलहर क्षेत्र के रतूली गांव के सुरजीत कुमार ट्रैक्टर से मिक्सर मशीन लेकर गुलचंपा गांव जा रहे थे। ट्रैक्टर पर करीब 11 मजदूर भी सवार थे। डभौरा गांव के पास मशीन ऊपर से लटक रही हाईटेंशन लाइन से छू गई। अचानक मशीन और ट्रैक्टर करंट की चपेट में आ गए। तेज धमाके के साथ ट्रैक्टर के पहिए फट गए। रतूली गांव के 20 वर्षीय विमलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मजदूर जगदीश कुमार, सोनू मौर्य, अजय मौर्या, भगवान दास और राजीव मौर्य घायल हो गए।

विमलेश की मौत से घर में मातम छा गया। मां मोरकली, भाई बबलू व राजन और बहनें सुलोचना, मंजू, शकुंतला और राजेश्वरी का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों घटनाओं के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisment
11111
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

निगम ने कहा जांच होगी

विद्युत निगम के उपखंड अभियंता कैलाश चंद्र ने बताया कि डभौरा गांव के पास हादसे की वजह मिक्सर मशीन की ऊंचाई रही। घटना की विभागीय जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

खेत में करंट लगने से 15 वर्षीय किशोरी की मौत, हाई वोल्टेज तार पर पैर पड़ने से हादसा, स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Advertisment

Road Accident: हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को रौंदा, दोनों की मौत

Accident: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में दो की मौत, एक घायल

Advertisment
Advertisment