Advertisment

तिलहर के होनहार छात्र आर्जव मिश्रा ने पास की फॉरेंसिक साइंस में UGC-NET परीक्षा

शाहजहांपुर के तिलहर निवासी आर्जव मिश्रा ने फॉरेंसिक साइंस विषय में यूजीसी-नेट परीक्षा पास की है। उनकी इस सफलता पर नगरवासियों में खुशी है और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयां दी हैं।

author-image
Ambrish Nayak
6055264603409073350

Photograph: (वाईबीएन netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। तिलहर के नगर मेन बाजार निवासी युवा प्रतिभा आर्जव मिश्रा ने यूजीसी-नेट (UGC-NET) परीक्षा में फॉरेंसिक साइंस विषय में सफलता प्राप्त कर तिलहर सहित जिले का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा के माध्यम से आर्जव असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की पात्रता प्राप्त कर चुके हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा घोषित परिणाम में उनका चयन हुआ है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

6055264603409073351
Photograph: (वाईबीएन netwrk)

आर्जव पत्रकार अनुराग मिश्रा और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन शिप्रा मिश्रा के पुत्र हैं। उनका बचपन से ही शिक्षा के प्रति समर्पण रहा है। प्रारंभिक शिक्षा तिलहर स्थित रेनेसां एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त करने वाले आर्जव आरवीएम इंटर कॉलेज के पूर्व हिन्दी प्रवक्ता स्वर्गीय मूंगा लाल मिश्रा के पौत्र हैं। मेधावी छात्र आर्जव ने हाईस्कूल से लेकर एमएससी (फॉरेंसिक साइंस) तक की सभी परीक्षाएं प्रथम श्रेणी में विद ऑनर्स उत्तीर्ण की हैं। हिन्दी और अंग्रेजी भाषा पर समान रूप से दक्षता रखने वाले आर्जव को साहित्य में भी विशेष रुचि है। वे कविताएं भी लिखते हैं और सामाजिक विषयों पर गहरी समझ रखते हैं।

अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों को दिया है। आर्जव की इस उपलब्धि पर परिजनों, मित्रों, शिक्षकों और समाज के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है। उनकी इस सफलता से तिलहर क्षेत्र में युवाओं को प्रेरणा मिली है कि लगन और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:
Advertisment
Advertisment

Advertisment
Advertisment
Advertisment